जबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशराज्य

फिरोजाबाद में भीषण सड़क हादसा, 5 लोगों की मौत, मुंडन कराकर लौट रहा था परिवार

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा हुआ है। फिरोजाबाद के थाना नसीरपुर के तहत आने वाले किलोमीटर संख्या 49 कट के पास एक टूरिस्ट बस हादसे का शिकार हो गई है। मथुरा से मुंडन संस्कार करा कर लौट रहे लोगों से भरी बस डंपर से टकरा गई। हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है।

5 से ज्यादा लोग घायल हो गए है, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक घायल की हालत गंभीर होने पर उसे आगरा मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। बता दें कि शुक्रवार को फिरोजाबाद में इस हादसे से पहले दोपहर में भी एक हादसा हुआ था और यह हादसा नसीरपुर कट पर हुआ था, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई थी। बीते दिन फिरोजाबाद में हुए हादसों में 11 लोग मारे गए।

नींद की झपकी लगने से हादसा होने का शक
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मथुरा में बच्चे का मुंडन कराने के बाद लखनऊ का परिवार वापस घर लौट रहा था कि रास्ते में हादसे का शिकार हो गया। घायलों ने पुलिस को दिए बयानों में बताया कि बस ड्राइवर को नींद की झपकी लगने से हादसा हुआ। झपकी लगने से बैलेंस बिगड़ा और बस एक्सप्रेस-वे पर खड़े डंपर में पीछे से घुस गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस पीछे से ऊपर उठ गई और सभी एक दूसरे के ऊपर गिर गए।

3 लोगों की मौके पर मौत हो गई थी। 2 युवकों ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ा। हादसे की सूचना घायलों ने ही पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही थाना पुलिस और आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। राहगीरों ने बचाव अभियान चलाते हुए घायलों को बस से निकाला। एंबुलेंस के जरिए घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस ने केस कर जांच शुरू कर दी है।

 

खड़े डंपर में पीछे से घुसी थी बस
थाना नसीरपुर जनपद फिरोजाबाद से मिली जानकारी के अनुसार, एक ट्रैवलर बस नम्बर (UP 32 WN 1966) आगरा से लखनऊ जाते हुए सड़क के किनारे खड़े डंपर नम्बर ( RJ 05 GV 9156 ) में पीछे से टकरा गई। हादसे में 3 पुरुषों और 2 महिलाओं की मौत हुई है। मरने वालों की पहचान महादेव उम्र करीब 42 पुत्र चंद्रपाल निवासी लखनऊ, संदीप उम्र करीब 28 पुत्र पप्पू निवासी लखनऊ वीटारा उम्र करीब 45 पत्नी पप्पू निवासी लखनऊ, काजल पत्नी आकाश निवासी लखनऊ, पप्पू पुत्र नामालूम निवासी लखनऊ के रूप में हुई है।

हादसे में घायल लोगों के नाम…
1. नीता उम्र 42 वर्ष पत्नी संदीप निवासी मोहद्दीनपुर गगौरी लखनऊ
2. लवशिखा उम्र 13 वर्ष पुत्री संदीप निवासी लखनऊ
3. रितिक पुत्र सज्जन 12 वर्ष निवासी लखनऊ
4. कार्तिक उम्र 9 वर्ष पुत्र संदीप निवासी मोहद्दीनपुर गगौरी लखनऊ
5. प्रांशु उम्र 13 वर्ष पुत्र सुशील गुलड़िया ककौरी लखनऊ
6. संजीवन उम्र 43 वर्ष पुत्र रामविलास निवासी सैथा लखनऊ
7. गीता उम्र 43 वर्ष पत्नी रमेश चंद्र निवासी महोद्दीनपुर लखनऊ
8. सुशील कुमार उम्र 30 वर्ष पुत्र बिहारी निवासी दौलतखेड़ा थाना ककौरी लखनऊ
9. शशि उम्र 44 वर्ष पत्नी राम प्रसाद निवासी ककौरी लखनऊ
10. सक्षम उम्र 5 वर्ष पुत्र सुशील निवासी लखनऊ
11. सावित्री देवी पत्नी प्रभुदीन निवासी करहटा थाना खलबाजार लखनऊ
12. आरोही उम्र 1.5 वर्ष पुत्री आकाश निवासी लखनऊ
13. रिया उम्र 16 वर्ष पुत्री प्रभुद्दीन निवासी करैटा
14. पूनम उम्र करीब 29 वर्ष पत्नी राम सजीवन निवासी दुबग्गा थाना दुबग्गा लखनऊ
15. फूलमती उम्र 40 वर्ष पत्नी डाल चन्द्र मोहद्दीनपुर लखनऊ
16. सारिका उम्र करीब 13 वर्ष पुत्री डालचंद
17. रूबी उम्र 8 वर्ष पत्नी गोविंद निवासी फरीदपुर थाना दुबग्गा लखनऊ
18. सिद्धार्थ उम्र 3 वर्ष पुत्र संदीप निवासी मोहिद्दीनपुर
19. अभि उम्र 5 वर्ष पुत्र गोविंद निवासी फरीदपुर
20. रितु उम्र 27 वर्ष पत्नी दीपक निवासी बकैती लखनऊ
21. आयुष पुत्र दीपक उम्र 3 वर्ष निवासी लखनऊ
22. नैतिक पुत्र सज्जन उम्र 15 वर्ष निवासी लखनऊ
23. दीपक पुत्र शिवमूरत निवासी लखनऊ
24. अनुज पुत्र महादेव निवासी लखनऊ

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon Join Youtube Channel