जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
भीषण सड़क हादसा : हादसे में 7 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत 5 गंभीर
बागेश्वर धाम जा रहे थे श्रद्धालु
![भीषण सड़क हादसा : हादसे में 7 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत 5 गंभीर 1 Screenshot 2024 08 20 10 30 07 768 com.ak .ta .dainikbhaskar.activity](https://yashbharat.co.in/wp-content/uploads/2024/08/Screenshot_2024-08-20-10-30-07-768_com.ak_.ta_.dainikbhaskar.activity-780x470.jpg)
भोपाल| छतरपुर में श्रद्धालुओं से भरा ऑटो ट्रक में जा घुसा। हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई। 5 गंभीर हैं। एक्सीडेंट कदारी के पास नेशनल हाईवे-39 पर मंगलवार सुबह करीब 5 बजे हुआ।
मृतकों में बुजुर्ग और बच्चे भी शामिल हैं। घायलों का इलाज छतरपुर जिला अस्पताल में चल रहा है।
जानकारी अनुसार ऑटो छतरपुर रेलवे स्टेशन से 12 श्रद्धालुओं को लेकर बागेश्वर धाम जा रहा था। इसी दौरान ड्राइवर को झपकी आ गई और ऑटो ट्रक से जा टकराया। मृतकों में डेढ़ साल की बच्ची शामिल है। पांच लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गई थी, दो ने अस्पताल में दम तोड़ा। सभी श्रद्धालु उत्तर प्रदेश में फर्रुखाबाद के रहने वाले हैं।