सेल-परचेस की जानकारी जुटाई, जांच जारी, अंबिका ट्रेडर्स के खिलाफ जीएसटी की कार्रवाई का मामला..
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!https://youtu.be/PKmm5XIlDPo
जबलपुर,यशभारत। अंबिका ट्रेडर्स की दो दुकानों और एक गोदाम को सील करने के बाद जीएसटी की टीम दोबारा इन दुकानों व गोदाम में पहुंची और यहां रखे कंप्यूटर में रखा डाटा एकत्रित किया। अभी तक की जांच में स्टेट जीएसटी की टीम को टैक्स चोरी के कई इनपुट मिले हैं। असिस्टेंट कमिश्नर स्टेट जी एस टी प्रकाश सिंह बघेल ने कहा है कि पूरी जांच होने के बाद ही किने की टैक्स चोरी अंबिका ट्रेडर्स द्वारा की गई है इस राशि का बता पाना संभव हो पाएगा।
श्री बघेल के अनुसार टैक्स चोरी के साक्ष्यों को जप्त करते हुए जांच जारी हैै। इसके साथ ही जीएसटी की टीम अंबिका ट्रेडर्स की दुकानों व गोदाम से सेल-परचेस की जानकारी भी एकत्रित कर रही है जिससे स्टॉक का मिलान आसानी से हो सके। विदित हो कि गत शुक्रवार को जीएसटी की टीम ने करमचंद्र चौक स्थित अंबिका ट्रेडर्स की दुकानों पर पहले छापा मारा था और फिर जांच आगे बढ़ी थी तो टीम ने अंबिका ट्रेडर्स की दो दुकानों और एक गोदाम को सील कर दिया था। जानकारी के अनुसार अंबिका ट्रेडर्स की करमचंद चौक पर एक दुकान, चौथा पुल के पास जबलपुर का बड़ा अंबिका क्लासिको शोरूम और विनीत कंपाउंड स्थित गोदाम है।