जीआरपी ने सवा लाख की पिस्टल के साथ दमोह के शातिर बदमाश को किया गिरफ्तार
कब्जे से लूट के ढाई लाख रूपए कीमती जेवरात भी बरामद

जबलपुर, यशभारत । गाडरवारा जीआरपी ने मुखबिर की सूचना पर पिस्तौल अड़ाकर यात्रियों से लूट करने वाले एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। जीआरपी के मुताबिक पिस्टल के साथ गिरफ्तार अशोक लोधी दमोह जिले का शातिर बदमाश है। गिरफ्तारी के बाद जब उससे अन्य मामलों के संबंध में कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसकी निशानदेही पर 2 लाख 59 हजार रुपए कीमत के लूट के जेवरात बरामद किए गए हैं। जीआरपी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि गाडरवारा प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर अशोक लोधी किसी वारदात को अंजाम देने की नियत से खड़ा है। मौके पर घेराबंदी कर उसे पकड़ा गया तो वह अपनी कमर में जिंदा कारतूस से लोडेड पिस्तौल खोंसे था। पुलिस ने बताया है कि आरोपी के कब्जे से बरामद पिस्तौल की कीमत भी सवा लाख रुपए है।
भाई भी करता है ट्रेनों में चोरी
जीआरपी ने बताया है कि आरोपी का भाई तिलक लोधी भी यात्री ट्रेनों का शातिर चोर और निगरानीशुदा बदमाश है । जिसके विरूद्ध कई जिलों में आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध हैं । आरोपी अशोक लोधी के द्वारा यात्री ट्रेनों में चोरी अपने साथी पप्पू उर्फ जवाहर तिवारी के साथ मिलकर घटित की थी, जवाहर के कब्जे से भी लूट के जेवरात बरामद किए गए। पुलिस अधीक्षक रेल जबलपुर द्वारा गठित टीम के सदस्य थाना प्रभारी जीआरपी गाडरवारा निरीक्षक व्हीपी मिश्रा, उप निरीक्षक पीकेअहिरवार, सउनि सुशील सिंह ठाकुर, आर रवि पुरोहित, मिहीलाल और आर विमलेश ठाकुर द्वारा किये गये सराहनीय कार्य की प्रशंसा करते हुये नगद ईनाम से पुरूस्कृत करने की घोषणा की गई है ।