स्टेमफील्ड इंटरनेशनल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स एवं अकादमी का भव्य आगाज अर्जुन अवॉर्डी एवं पद्मश्री ,पूर्व भारतीय हॉकी कप्तान धनराज पिल्ले ने किया उद़घाटन कहा , यह पहल मील का पत्थर साबित होगी

जबलपुर, यशभारत। अत्याधुनिक अंतरराष्ट्रीय सुविधाओं से युक्त स्टेमफील्ड इंटरनेशनल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स एवं स्टेमफील्ड इंटरनेशनल स्पोर्ट्स अकादमी का शुभारंभ मुख्य अतिथि अर्जुन अवॉर्डी एवं पद्मश्री सम्मानित अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी एवं पूर्व भारतीय हॉकी कप्तान धनराज पिल्ले ने किया। उन्होंने कहा कि ्रस्कूल प्रबंधन की खेलों के विकास के लिए की गई यह पहल मील का पत्थर साबित होगी। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश के राज्यसभा सांसद विवेक कृष्ण तन्खा , विधायक अशोक रोहाणी एवं सुशील तिवारी च्इन्दु च् , वरिष्ठ चिकित्सक जितेंद्र जामदार, यशभारत के संस्थापक आशीष शुक्ला, राजुल करसोलिया, उपस्थित थे कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलन करके किया गया।

आकर्षक स्वागतगान ,, हूला हूप डांस ,बैंड परेड की शानदार प्रस्तुति
इसके पश्चात स्टेमफील्ड इंटरनेशनल स्कूल विजयनगर शाखा की छात्र-छात्राओं द्वारा आकर्षक स्वागतगान ,एथलेटिक्स , हूला हूप डांस एवं स्कूल बैंड परेड की शानदार प्रस्तुति दी गई।
बेबी लीग फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ
इस अवसर पर श्री धनराज पिल्ले जी द्वारा स्टेमफील्ड स्पोर्ट्स एकेडमी गोल्डन बेबी लीग फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ भी किया गया, जिसमें 6वर्ष से 12 वर्ष तक आयु वर्ग के छात्र-छात्राएं शामिल हैं। इस प्रतियोगिता का आयोजन अखिल भारतीय फुटबॉल संघ, एवं मध्य प्रदेश फुटबॉल संघ के सहयोग से किया जा रहा है, जिसमें प्रदेश के 360 बच्चे भाग लेंगे एवं इसके माध्यम से प्रतिभावान खिलाडिय़ों की खोज की जाएगी। ्र
खिलाडिय़ों को मनपसंद खेलों में बढऩे का अवसर मिलेगा
श्री पिल्ले ने स्टेमफील्ड इंटरनेशनल स्पोर्ट्स कांप्लेक्स एवं अकादमी की सराहना करते हुए कहा कि जबलपुर जैसे छोटे प्रदेश में इस प्रकार की अंतर्राष्ट्रीय सुविधा युक्त खेल प्रशाल का होना अत्यंत सराहनीय है ,इससे प्रदेश में ही खिलाडिय़ों को उनके मनपसंद खेलों में आगे बढऩे का अवसर प्राप्त होगा और देश को प्रतिभावान खिलाड़ी मिलेंगे।
वाकई यह प्रदेश के लिए गौरव की बात:तन्खा
विशिष्ट अतिथि की आसंदी से राज्यसभा सांसद विवेक कृष्ण तन्ख़ा ने कहा कि वाकई यह हमारे प्रदेश के लिए गौरव की बात है ,कि इस खेल प्रशाल के माध्यम से हमारे प्रदेश में न सिर्फ छात्र-छात्राओं बल्कि क्षेत्रवासियों को भी अब अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेल सुविधा का लाभ मिलेगा।
यह शहरवासियों के लिए अद्भुत तोहफा
विधायक द्वय अशोक रोहाणी एवं श्री सुशील तिवारी च्इंदुज् महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने भी इस अत्याधुनिक खेल प्रशाल की सराहना करते हुए स्टेमफील्ड संस्था के संचालक पर्व जायसवाल को बधाई देते हुए कहा कि वाकई उन्होंने शहरवासियों के लिए अद्भुत तोहफा दिया है।
18 प्रकार के खेलों की सुविधा
स्टेमफील्ड इंटरनेशनल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स एवं स्टेमफील्ड इंटरनेशनल स्पोर्ट्स अकादमी में 18 प्रकार के खेलों की सुविधा उपलब्ध है, जिसमें शामिल हैं, 7 साइड फुटबॉल ग्राउंड,सिंथेटिक ग्रास एवं शाँक पैड्स से युक्त 200 मीटर रनिंग ट्रेक, सिंथेटिक क्रिकेट पिच ,लॉन टेनिस ,लॉन्ग जंप, ट्रेक एंड फील्ड इवेंट, तीरंदाजी ,मार्शल आर्ट ,सेमी ओलंपिक साइज का इनडोर स्विमिंग पूल, गन फॉर ग्लोरी के सौजन्य से 10 मीटर शूटिंग रेंज ।
आपने अवसर को अविस्मरणीय बना दिया-पर्व जायसवाल
स्टेमफील्ड इंटरनेशनल स्कूल के संचालक, पर्व जयसवाल जी ने मुख्य अतिथि धनराज पिल्ले का धन्यवाद दिया कि उन्होंने इस गौरवपूर्ण क्षण में अपनी भागीदारी देकर उनके इस विश्वास को पुख्ता कर दिया है कि आने वाले समय में जबलपुर से निश्चित तौर पर उनके जैसे ही अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी प्राप्त होंगे और उनकी अकादमी हमेशा इसके लिए प्रयासरत रहेगी उन्होंने उपस्थित सभी विशिष्ट अतिथियों को धन्यवाद दिया कि उन्होंने ऐतिहासिक क्षण में उपस्थित होकर इस अवसर को अविस्मरणीय बना दिया।