गोविंदपुरा एसडीएम ने तलब किए दस्तावेज, आज होगी सुनवाई

गोविंदपुरा एसडीएम ने तलब किए दस्तावेज, आज होगी सुनवाई
– कब्रिस्तान के पास सरकारी जमीन पर कब्जे का मामला
भोपाल यशभारत। हथाईखेड़ा स्थित शमशान के के पास सरकारी जमीन पर हुए कब्जे की शिकायत को लेकर सुनवाई मंगलवार को होगी। गोविंदुपरा एसडीएम रवीश श्रीवास्तव ने शिकायकर्ता और कब्जाधारी को नोटिस जारी किए हैं। दोनों पक्षों का जवाब मिलने के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी। शिकायतकर्ता हरिओम शर्मा ने शिकायत की है कि हथाईखेड़ा सिविल अस्पताल से सटी जमीन, खसरा नंबर-45 पर मुगारिक मियां ने अवैध ढांचा बनाकर वक्फ बोर्ड लगा दिया और कब्रिस्तान का बोर्ड लगा कर कब्जा किया। एसडीएम ने स्पष्ट किया है कि संपत्ति पर वास्तविक कब्जे का दावा करने वाले पक्ष दस्तावेज पेश करें अन्यथा नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। भोपाल में यह मामला उन हालिया जमीन विवादों के बीच आया है, जिनमें सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा उजागर हुआ। पूर्व में सामने आए मामलों को लेकर प्रशासन ने कब्जाधारियों से दस्तावेज तलब किए थे और जांच शुरू की थी। विशेषज्ञों का कहना है कि तेजी से बढ़ती जनसंख्या और सीमित जमीन के कारण ऐसे विवाद बढ़ रहे हैं। प्रशासन की त्वरित कार्रवाई से उम्मीद है कि मामला जल्द ही हल हो जाएगा। एसडीएम ने सभी पक्षों को मंगलवार तक दस्तावेज प्रस्तुत करने का नोटिस जारी किया है। इसके बाद जमीन पर वास्तविक कब्जे और किसी भी अवैध गतिविधि के संबंध में अंतिम निर्णय लिया जाएगा।







