5000 रुपये सस्ता हुआ सोना… आज इतना गिरा भाव, क्यों अचानक गिरे दाम?
![5000 रुपये सस्ता हुआ सोना... आज इतना गिरा भाव, क्यों अचानक गिरे दाम? 1 Add a heading 62 2](https://yashbharat.co.in/wp-content/uploads/2024/07/Add-a-heading-62-2.jpg)
बजट में एक ऐलान के बाद सोने की कीमत में बड़ी गिरावट देखी जा रही है. 22 जुलाई को सोना 72,000 के ऊपर था, लेकिन आज इसका भाव 68,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के नीचे आ चुका है. गुरुवार को भी Gold Rate में बड़ी गिरावट आई है. वहीं बुधवार को भी सोना का भाव घटा था. इसका मतलब है कि बजट में गोल्ड को लेकर ऐलान के बाद इसके दाम में लगातार गिरावट हो रही है. इतना ही नहीं चांदी का भाव भी कम हो रहा है.
5000 रुपये सस्ता हुआ सोना
बजट से एक दिन पहले यानी 22 जुलाई को सोने के दाम मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर 72718 रुपये प्रति 10 ग्राम थे, जो 23 जुलाई को बजट वाले दिन ही करीब 4000 रुपये तक कम होकर 68,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गए. वहीं आज इसके दाम में बड़ी गिरावट देखी जा रही है, जो 1117 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हो चुका है. अब MCX पर गोल्ड रेट (Gold Rate) 67835 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. इसका मतलब है पिछले 3 दिन में सोने के भाव में 5000 रुपये प्रति 10 ग्राम से ज्यादा कमी आई है.
8000 रुपये किलो सस्ती हुई चांदी
सोने के साथ ही चांदी के भाव में भी भारी गिरावट देखी जा रही है. पिछले तीन दिन में ही चांदी के भाव 8000 रुपये प्रति किलो सस्ता हुआ है. 22 जुलाई 2024 को चांदी के भाव MCX पर 89203 रुपये प्रति किलो थे, लेकिन बजट वाले दिन चांदी के भाव करीब 5000 रुपये किलो घट गए. आज इसके दाम में 3000 रुपये की कमी आई है. MCX पर ये आज 81891 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रहा है. इस हिसाब से देखा जाए तो चांदी के भाव में पिछले 3 दिन में 8000 रुपये की कमी आई है.
अचानक क्यों गिरने लगे सोने के भाव?
Budget 2024 से पहले सोने और चांदी के भाव में हर दिन बढ़ोतरी देखी जा रही थी, लेकिन अब सोना-चांदी तेजी से गिर रहा है. दरअसल, वित्त मंत्री Nirmala Sitharaman ने अपने बजट भाषण में सोने और चांदी समेत अन्य मेटल्स पर कस्टम ड्यूटू घटाने का ऐलान किया था. सरकार ने सोना (Gold) और चांदी (Silver) पर पहले से लागू कस्टम ड्यूटी कम करके अब 6% कर दिया है. इस फैसले के बाद सोना एमसीएक्स पर तेजी से गिरा और 4000 रुपये सस्ता हो गया.
बजट के दिन इतना सस्ता हुआ था सोना
MCX पर गोल्ड फ्यूचर्स कारोबार के दौरान मंगलवार को 72,850 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंचा था और जैसे ही सोने पर कस्टम ड्यूटी घटाने का ऐलान हुआ ये तेजी से गिरने लगा और 68,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया. इस हिसाब से देखें तो महज कुछ ही घंटों में Gold Price 4,350 रुपये प्रति 10 ग्राम तक घट गया.