इंदौरग्वालियरजबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

गैस टैंकर में लगी आग, ड्राइवर-क्लीनर जिंदा जले:रायसेन में टैंकर पलटने से हादसा; हाईवे पर रोकना पड़ा ट्रैफिक

रायसेन में एलपीजी गैस का टैंकर पलट गया। जिससे उसमें आग लग गई। टैंकर के ड्राइवर और क्लीनर की जिंदा जलकर मौत हो गई।

आग इतनी भयावह थी कि हाईवे पर ट्रैफिक रोकना पड़ा। सड़क पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने करीब घंटेभर की मशक्कत के बाद आग बुझाई।

 

हादसा रविवार दोपहर करीब 3 बजे सुल्तानपुर थाना क्षेत्र में बाड़ी के पास नेशनल हाईवे पर हुआ। जहां नागिन मोड़ के पास टैंकर बेकाबू हो गया। पलटते ही टैंकर में आग लग गई। ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगी। घने काले धुएं के गुबार उठने लगे।

टैंकर में लगी आग से सड़क किनारे बनी तीन झुग्गियां जल गई। वहां मौजूद लोगों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई।

हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी पहुंच गए। एएसपी कमलेश कुमार ने बताया कि आग इतनी भीषण थी कि काफी देर तक भी टैंकर के पास नहीं पहुंचा जा सका। हादसे में आसपास का कोई व्यक्ति झुलसा नहीं।

बाड़ी एसडीओपी अदिति भावसार ने बताया टैंकर पर एलपीजी लिखा हुआ है। यह गैस का टैंकर है। उन्होंने बताया कि 7 दमकलों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है। टैंकर भोपाल की ओर से आ रहा था। आग बुझाने के बाद टैंकर से ड्राइवर और हेल्पर के शव मिले। हाईवे पर ट्रैफिक शुरू हो गया है।

Related Articles

Back to top button
WhatsApp Icon Join Youtube Channel