जबलपुर

बरगी बांध के चार गेट बंद,पानी छोड़ने की मात्रा भी कम की,अब 13 गेटों से छोड़ा जा रहा 1.66 लाख क्युसेक पानी.

जबलपुर,यश भारत ।रानी अवंति बाई लोधी सागरपरियोजना बरगी बांध में पानी की आवक कम होने से इसके चार गेट आज सोमवार की रात 8 बजे बंद कर दिये गये हैं और अब 13 गेटों से 1 लाख 66 हजार 510 क्युसेक (4715 क्युमेक) पानी की निकासी की जा रही है । बांध से पानी छोड़ने के लिये इन तेरह गेटों की औसत ऊंचाई ढाई मीटर रखी गई है । इसके पहले आज शाम 6 बजे बांध के 17 गेटों की औसत ऊंचाई 2.03 मीटर से 2.44 मीटर बढाकर पानी निकासी की मात्रा 1 लाख 77 हजार क्युसेक से 2 लाख 12 हजार 843 क्युसेक कर दी गई थी । कार्यपालन यंत्री अजय सूरे के मुताबिक परियोजना प्रशासन द्वारा बांध के जलस्तर की निरंतर समीक्षा की जा रही है । पानी की आवक को देखते हुये बांध के गेटों से जल निकासी की मात्रा कभी भी घटाई या बढ़ाई जा सकती है । उन्होंने निचले क्षेत्र के रहवासियों से नर्मदा के घाटों से सुरक्षित दूरी बनाये रखने का आग्रह किया है ।Screenshot 2024 08 05 20 55 53 37 6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7

WhatsApp Icon Join Youtube Channel

श्री सूरे ने बताया कि सोमवार की शाम 6 बजे बांध का जलस्तर 421.75 रिकार्ड किया गया था । यह रात 8 बजे यह घट कर 421.65 मीटर हो गया है । जबकि सुबह 10 बजे बांध का जल स्तर 421.90 मीटर दर्ज किया गया था । श्री सूरे ने बताया कि मंडला में बांध के जल ग्रहण क्षेत्र में बारिश कम हो जाने की वजह से बांध के जलस्तर में कमी आई है । उन्होंने बताया कि रात 8 बजे बांध में पानी की आवक घटकर 4115 क्युमेक हो गई थी । जबकि सुबह 10 बजे इसमें 6 हजार 353 क्युमेक पानी प्रवेश कर रहा था ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button