भोपाल

पूर्व सीएम शिवराज ने साढ़े 3 साल बाद फिर छोड़ा सीएम हाउस, बोला इस बार खुशी से जा रहा हूं

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

BHOPAL. मध्यप्रदेश में लंबे वक्त तक मुख्यमंत्री रहे शिवराज सिंह चौहान ने आज 27 दिसंबर को सीएम आवास को खाली कर दिया। अब उनका नया ठिकाना लिंक रोड पर 74 बंगला के बी 8-बंगले में होगा। इस नए बंगले में प्रवेश से पहले सीएम शिवराज की पत्नी साधना सिंह ने उनकी आरती उतारी और स्वागत किया।

दरअसल 13 दिसंबर को मध्यप्रदेश में नए सीएम के तौर पर डॉ मोहन यादव को नया मुख्यमंत्री बनाया गया था। जिसके बाद शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि वे जल्द ही सीएम हाउस को खाली कर देंगे। ठीक 14 दिन बाद उन्होंने मुख्यमंत्री आवास को खाली कर दिया है।
बेटे कार्तिकेय ने ड्राइव की कार
सीएम हाउस से बाहर निकलते वक्त शिवराज सिंह चौहान की कार को उनके बेटे कार्तिकेय ने ड्राइव किया। जाते वक्त शिवराज सिंह की पत्नी साधना सिंह ने कहा कि हम खुशी से जा रहे हैं। वहीं शिवराज सिंह चौहान ने एक मर्तबा फिर दोहराया कि पार्टी उन्हें जो भी काम सौंपेगी वे पूरी निष्ठा से उसका निर्वहन करेंगे।

Related Articles

Back to top button