इंदौरग्वालियरजबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

वन विभाग की टीम को बदमाशों ने घेर लिया, फिर लाठी-डंडा और कुल्हाड़ी से कर दिया हमला

राजगढ़ के किशनगढ़ क्षेत्र में वन विभाग (Forest Department) की टीम पर अतिक्रमणकारियों ने हमला कर दिया. इस घटना में वन विभाग के कर्मचारी घायल हो गए. दरअसल, वन विभाग का अमला अतिक्रमण हटाने पहुंचा था, जिसकी जानकारी लगते ही ग्रामीण अपने हाथों में कुल्हाड़ी, पत्थर और लाठी-डंडे लेकर आ गए. अतिक्रमणकारियों ने हमला कर दिया, जिसमें वन विभाग के 3 कर्मचारी चोटिल हो गए.

पत्थर-कुल्हाड़ी, लाठी-डंडों से किया हमला
राजगढ़ रेंज आफिसर गौरव गुप्ता ने पूरी जानकारी देते हुए बताया कि राजगढ़ के कक्ष क्रमांक 45 में कुछ अज्ञात लोगों द्वारा कुछ दिन पहले अतिक्रमण करने की कोशिश की गई. लगभग 1.5 हेक्टेयर भूमि पर इन लोगों ने कब्जा किया. इसकी जानकारी लगने पर जब वन विभाग कार्रवाई के लिए पहुंचा, तो ग्रामीणों ने करीब 10-12 लोग जिसमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे, उन लोगों ने लाठी-डंडे और पत्थर से हमला कर दिया.

मौके पर पहुंची पुलिस
मामला थोड़ा लड़ाई-झगड़ा वाला हो रहा था तो मौके पर पुलिस स्टाफ को बुलाया गया. पुलिस की मौजूदगी में वन विभाग ने पूरा अतिक्रमण हटा दिया. इस दौरान हमलावर मौके से फरार हो गए थे . अतिक्रमण हटाने के बाद राजगढ़ थाने में हमला करने और शासकीय कार्य बाधा डालने वाले तीन लोगों- मोहन उर्फ बंटी गुर्जर, भारत गुर्जर, राजू गुर्जर पर विभन्न धाराओं में मामला दर्ज करवाया गया है.

Related Articles

Back to top button
WhatsApp Icon Join Yashbharat App
Notifications Powered By Aplu