
भोपाल, 17 मई 2025। राजधानी भोपाल शनिवार को अध्यात्म और पत्रकारिता के संगम की साक्षी बनी, जब संस्कारधानी के सबसे तेज़ अख़बार यश भारत के नवनिर्मित कार्यालय का लोकार्पण वैदिक मंत्रोच्चार और गणेश वंदना वक्रतुंड महाकाय के बीच सम्पन्न हुआ। संस्थापक दंपती आशीष शुक्ला और श्रीमती रश्मि शुक्ला ने परिवार सहित द्वारका शारदा पीठाधीश्वर स्वामी जगद्गुरु शंकराचार्य श्री सदानंद सरस्वती के सान्निध्य में पूजन कर मंगलघट स्थापित किया। शंकराचार्य जी ने रिबन काटकर कार्यालय का विधिवत शुभारंभ करते हुए कहा, पत्रकारिता सत्य की वाहिनी है; इसमें साहस और संवेदना दोनों अनिवार्य हैं। मंच पर वरिष्ठ अधिवक्ता व राज्यसभा सांसद विवेक कृष्ण तंखा, ब्रहृचारी स्वामी श्री सुबुद्धानंद जी-निज सचिव शंकराचार्य जी, आचार्य प्रमोद कृष्णम जी श्री कल्कि पीठाधीश्वर श्री कल्कि धाम, संभल उ.प्र. तथा प्रदेश भर की अनेक हस्तियाँ उपस्थित रहीं। लोकगीत अंगना पधारो की प्रस्तुति ने समारोह को सांस्कृतिक रंगों से भर दिया। लगभग एक हज़ार अतिथियों ने सामूहिक मंगलाचरण में स्वर मिलाया, जिससे सभागार भक्तिभाव और ऊर्जा से गूँज उठा। समापन पर आशीष शुक्ला ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यश भारत जनहित को सर्वोपरि रखकर निडर, निष्पक्ष और सकारात्मक पत्रकारिता की परंपरा निभाता रहेगा।







