वन विभाग चंदन तस्करों के घरों में कर रही नोटिस चस्पा : जबलपुर-गोटेगांव की है गैंग, घरों में ताला लगाकर आरोपी हुए फरार

टीम दे रही दबिश
जबलपुर, यशभारत। शहर में चंदन तस्करों का गिरोह सक्रिय है, जो बेसकीमती लकड़ी की तस्करी कर बाहरी जिले सप्लाई कर रही है। यह खुलासा वन विभाग की हाल ही में हुई कार्रवाई में हुआ। जिसके बाद पुलिस के हाथ अहम सुराग लगे है। दो आरोपियों की जानकारी लगते ही विभाग की टीम जगह जगह दबिश दे रही है, लेकिन आरोपियों का सुराग नहीं मिला। जिसके बाद अब उनके घरों में नोटिस चस्पा किए जा रहे है। आरोपी जबलपुर और गोटेगांव के बताए जा रहे है।
गौरतलब है कि वन विभाग ने शहपुरा परिक्षेत्र में कार्रवाई कर गोटेगांव से चंदन के पेड़ों को काटकर वैन में भरकर जबलपुर लाया जा रहा था। जिसकी जानकारी लगने पर वन विभाग की टीम ने नाकाबंदी की, लेकिन आरोपी पुलिस कार्रवाई को देखकर भागने लगे। जिनका 10 किमी तक पीछा कर पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से दबोच लिया।
तलाश जारी
जबलपुर रेंजर अपूर्व प्रखर शर्मा ने बताया कि मामले की जांच जारी है। पकड़े गए आरोपियेां की निशानदेही पर दो आरोपियेां के नाम सामने आए है। जिसके बाद उनके घरों में नोटिस चस्पा किए जा रहे है। साथ ही अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।