नौकरी के नाम पर ठगी:, चल रहा कबूतरबाजी का खुला खेल; फंस रहे बेरोजगार, विदेश में नौकरी लगवाने और अतिथि शिक्षक बनाने सरकारी शिक्षिका ने हड़पे 5 लाख,बेटा भागा कनाडा, बेटी भागी लंदन
विदेश में नौकरी लगवाने और अतिथि शिक्षक बनाने सरकारी शिक्षिका ने हड़पे 5 लाख,बेटा भागा कनाडा, बेटी भागी लंदन

जबलपुर यश भारत। गोरा बाजार थाना अंतर्गत युवक के साथ 5 लाख की ठगी का मामला सामने आया है जिसमें कि एक दंपति द्वारा युवक को विदेश भेजने और शिक्षा विभाग में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी कर ली है। इसके अलावा जब पीड़ित को इस बात का एहसास हुआ कि उसके साथ ठगी कर ली गई है तो उसने बाकायदा दंपतियों से अपने पैसे मांगे परंतु दंपत्ति द्वारा शिक्षा विभाग का एक फेक जॉइनिंग लेटर काम दिया जब यह लेटर लेकर फरियादी शिक्षा विभाग पहुंचा तो उसे यह पता चला कि यह लेटर फर्जी है इसके बाद उसके द्वारा थाने में शरण ली गई
बेरोजगारी का उठाया फायदा –पीड़ित शिल्पेश शिवहरे ने बताया कि उसकी उम्र 30 वर्ष है वह स्वर्णभूमि छग्गर फार्म राजुल टाउनशिप तिलहरी में निवास करता है। उसका परिचय सुप्रीत कौर, हरजीत कौर बेदी, एवं मनजीत सिंह बेदी के परिवार से कई वर्ष पुराना है। कोरोना काल के बाद से उसकी आर्थिक स्थिति बद से बत्तर हो गई थी। वह कोई अच्छी नौकरी या विकल्प को तलाश रहा था और इसी बीच मनजीत सिंह बेदी एवं उनकी धर्मपत्री हरजीत कौर बेदी ने उसे बताया कि वह कोई अच्छी नौकरी लगवाने में महायता कर सकते हैं और उनका बेटा विदेश में रहता है, तो वह विदेश भी भेज सकते हैं। जब नौकरी की और पैसों की बहुत आवश्यकता थी तो शिल्पेश ने इनसे संपर्क किया और हरजीत कौर बेदी ने यह कहा कि वह किसी अच्छे स्कूल में अतिथि शिक्षक की नौकरी लगवा देगी और यह भी आश्वासन दिया था कि संभवत नौकरी शासकीय स्कूल में होगी जो कुछ वर्षों पश्चात पक्की हो जाएगी, लगभग 5 से 7 लाख रुपए का खर्चे की बात बताई, खर्चा किस तरह से और कहां पर करना है वह भी आगे बताने को कहा। इसके साथ ही आश्वासन दिया कि उनको यह पैसा दे देता हूं तो वह लगभग 1 वर्ष में नौकरी लगवा देंगे और इसी के चलते पीड़ित ने लगभग 18 महीने पहले 11 मार्च, को शाम 5 से 6 बजे के आस-पास विलहरी स्थित अपने मित्र विशाल गुप्ता की दुकान ‘नर्मदा स्वीट्स’ के पास बुलाकर तीन लाख हरजीत कौर वेदी, मनजीत सिंह बेदी और उनकी बेटी सुप्रीत कौर को दे दिए।
कुछ दिन बाद है तुम्हारा इंटरव्यू ,करो तैयारी – कुछ दिन तक दंपति ने पीड़ित को बोला कि तुम गणित और विज्ञान कक्षा पांचवी से लेकर आठवीं तक की किताबें खरीद कर पढ़ाई करो और जैसे ही तुम्हारे जॉइनिंग की तिथि निकट आएगी तो हम तुम्हें इंटरव्यू इत्यादि के बारे में बता देंगे। । बीच-बीच में में पीड़ित इनसे मिलता रहता था और उनसे अपनी नौकरी के बारे में पूछता रहता था और वह हर बार मुझे कुछ समय रुकने का आश्वासन देकर समय अवधि बढ़ा देती थी।
कभी भी हो सकती है जॉइनिंग,ले आओ दो लाख – लगभग 3 महीने बाद दंपति ने पीड़ित को 2 लाख और देने की मांग की, कि अब जॉइनिंग कभी भी हो सकती है, तो आप ₹2 लाख की रकम जमा कर दें। यह पूरी बातचीत पीड़ित ने उसके हाथीताल स्थित मकान में, सुप्रीत कौर ,हरजीत कौर बेदी एवं मनजीत सिंह बेदी की मौजूदगी में की थी। तब पीड़ित ने कौर परिवार से यह प्रश्न किया कि आपको यह 2 लाख बड़ी मुश्किल से कहीं से व्यवस्था करके दे पाऊंगा, लेकिन क्या गारंटी है कि नौकरी जल्द से जल्द लग जाएगी.और पैसा सुरक्षित रहेगा। इस बीच दंपति की बेटी सुप्रीत कौर ने कहा कि शिल्पेश आप हमसे अगले वर्ष का एक चेक 5 लाख का चेक ले लीजिए यदि किसी कारण से हम आपकी नौकरी नहीं लगवा पाते, तो आप इस चेक को कैश करा नीजिएगा। एक सप्ताह का समय लेकर पीड़ित ने उनके घर पर दिनांक 18 जून मुबह 11:00 बजे के आस-पास दो लाख ले जाकर जमा भी कर दिए। जब वह यह पैसे देने गया तब उसका मित्र पलाश तिवारी भी था और एक पांच लाख का चेक सुप्रीत कौर ने पीड़ित को सील साइन करके दे दिया ।
दे दिया फर्जी ज्वाइनिंग लेटर – लगभग 1 वर्ष बीत जाने के बाद भी जब शिल्पेश की जॉब नहीं लग रही थी और सुप्रीत कौर से भी उसका संपर्क नहीं हो पा रहा था तब मैंने उनके घर लगातार जाना शुरू किया ताकि में इन पर दवाव बनाकर या तो अपने पैसे ले लूं या फिर ये मेरी नौकरी लगवा दे, लेकिन पीड़ित को कोई भी उचित जवाब नहीं मिला। जो चेक प्राप्त हुआ था, वह वर्ष 2024, अगस्त माह की 24 तारीख का था। उसके लगभग 3 माह पहले से पीड़ित उनके पास लगातार जा रहा था और कहने लगा कि यदि नौकरी नहीं लगती है तो यह चेक लगा दूं या आप पैसे वापस कर दीजिएगा, क्योंकि इस पूरे बात को 14 से 15 महीने हो गए हैं और पीड़ित के दबाव के चलते जून माह के आखिरी समाह में एक शासकीय जॉइनिंग लेटर प्रदान किया जो दो पत्रों का था । लेटर देने के समय यह भी कहा कि आप दिसम्बर माह के पहले सप्ताह में जाकर अपना वेरिफिकेशन बगैरह करके जॉइनिंग की प्रक्रिया कर लीजिएगा और दिसंबर या जनवरी माह तक आपको जॉइनिंग मिल जाएगी और लेटर देने के समय दंपति ने यह भी स्पष्ट रूप से कहा कि इसकी चर्चा अभी बाहर किसी से नहीं करना, क्योंकि यह गोपनीय दस्तावेज है।
डीईओ कार्यालय से पता चला कि लैटर है फर्जी – पीड़ित के शासकीय शिक्षक से पूछने पर यह पता चला कि कि अतिथि शिक्षक की जॉइनिंग कुछ समय के बाद शुरू होगी उसके लिए एक शिक्षक भर्ती पात्रता परीक्षा देनी होती है और B.Ed, D.Ed जैसे इत्यादि डिग्री ग्रेजुएशन के अतिरिक्त लगती है। जिसके बाद पीड़ित ने दस्तावेजों की जाँच करनी शुरू की और इसी के चलते स्थानीय शिक्षा विभाग जो की डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के समीप है वहां पर भी गया तो यह पता लगा की जो उन्होंने दस्तावेज दिए हैं वह पूर्ण रूप से फर्जी एवं झूठे हैं
बेटा बेटी दोनों देश छोड़कर भागे – पीड़ित का आरोप है कि कौर दंपति सिर्फ कुछ समय व्यतीत कर रहे थे क्योंकि हरजीत कौर बेदी का अगले एक या दो माह में रिटायरमेंट है और बेटा पहले से ही कनाडा भाग चुका है और बेटी भी लगभग 8-10 महीने से गायब है । पति-पत्नी भी अपने बेटे के पाम कनाडा भागने की फिराक में है इसके चलते यह लोग सिर्फ पीड़ित का समय बर्बाद कर रहे थे ताकि रिटायरमेंट के बाद यह विदेश भाग जाए और जो 24 अगस्न 2024 का चेक है वो भी 3 महीने बीत जाने पर वैध नहीं रहता ।
पीड़ित ने की न्याय की गुहार – पीड़ित शिल्पेश शिवहरे ने बताया कि कुछ दिन बाद शिक्षिका कौर शहर छोड़ कर विदेश भाग जाएगी इसके बाद उसके पैसे जो उसकी बेरोजगारी का फायदा उठाकर हड़पे गए हैं वह यह कौर दंपति नहीं देंगे। इसलिए पुलिस विभाग से हम न्याय की गुहार लगा रहे हैं कि जल्द से जल्द इन आरोपी दंपतियों पर एफआईआर दर्ज कराई जाए और उनके पासपोर्ट भी जप्त हो ताकि यह विदेश न भाग पाएं ।
यह मैटर मेरे संज्ञान में है गोरा बाजार थाना प्रभारी को मामले की जांच करने के आदेश दिए गए हैं जल्द से जल्द जो भी आरोपी है उसके खिलाफ वैधानिक करवाई की जाएगी
संपत उपाध्यायएसपी जबलपुर