Fisker Ocean Extreme इलेक्ट्रिक कार 707 KM रेंज के साथ हुई लॉन्च, जाने इसके फीचर्स कैलिफोर्निया स्थित इलेक्ट्रिक कार निर्माता Fisker Inc ने पिछले साल इशारा दिया था कि कंपनी की योजना भारत में अपने इलेक्ट्रिक वाहन को लॉन्च करने की है। निर्माता ने बताया है कि शुरुआत में कंपनी का प्लान भारत में 100 इलेक्ट्रिक कार लाने का है। फिस्कर की SUV का टॉप-स्पेक्स वेरिएंट ग्लोबल मार्केट में Extreme
नाम से आता है।
Fisker Ocean Extreme इलेक्ट्रिक कार 707 KM रेंज के साथ हुई लॉन्च, जाने इसके फीचर्स

Fisker ने जानकारी दी है कि कंपनी भारतीय मार्केट में अपना पहला इलेक्ट्रिक वाहन Ocean EV के Extreme वेरिएंट के रूप में लॉन्च करने वाली है। यह ऑल-इलेक्ट्रिक एसयूवी सितंबर तक भारत के लिए तैयार हो जाएगी, जिसकी डिलीवरी 2023 की चौथी तिमाही तक शुरू हो जाएगी। यह फिस्कर की नई इलेक्ट्रिक कार है, जो रेंज से लेकर पावर तक में जबरदस्त बताई जाती है।

इसमें 113kWh क्षमता का बैटरी पैक मिलता है, जो इसकी डुअल इलेक्ट्रिक मोटर्स के साथ मिलकर 572hp और 737Nm जनरेट करता है। इस पावरट्रेन की बदौलत फिस्कर की यह इलेक्ट्रिक कार WLTP साइकिल के अनुसार एक बार चार्ज करने पर 707 किलोमीटर की रेंज और 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार मात्र 4 सेकंड में पकड़ने का दावा करती है। यह वर्तमान में यूरोप में बिक्री के लिए उपलब्ध है।

Fisker का कहना है कि वह भारत में Ocean Extreme की कीमतों को यूरोप की कीमतों के बराबर करने की कोशिश करेगी। इसकी यूरोपीय कीमत 69,950 यूरो है, जो भारत में लगभग 6

4.5 लाख रुपये होती है। हालांकि, कंपनी अपनी 100 यूनिट्स को भारत में पूरी तरह से आयात कर रही है।
यह भी पढ़े :-
लग्जरी कार में घूमते हुए पकड़ा गया मोस्ट वांटेड क्रिकेट सटोरिया दिलीप खत्री
Fisker Ocean Extreme इलेक्ट्रिक कार 707 KM रेंज के साथ हुई लॉन्च, जाने इसके फीचर्स