दो गुटों में संघर्ष के बाद फायरिंग : एक युवक घायल, विद्युत ट्रांसफार्मर से कनेक्शन जोड़ने पर हुआ जमकर बवाल
ग्वालियर यश भारत l ग्वालियर के भितरवार थाना इलाके में विद्युत ट्रांसफार्मर से कनेक्शन जोड़ने को लेकर एक ही परिवार के सदस्यों के बीच आपस में झगड़े के बाद फायरिंग का मामला सामने आया है जिसमें मारपीट और फायरिंग में तीन युवक घायल हुए हैं घायलों को इलाज के लिए जायारोग्य चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
दरअसल भितरवार थाना क्षेत्र के लड़ाईया पूरा भैंस नारी में रहने वाले बाथम परिवार के बीच बीती शाम यह झगड़ा हुआ जिसमें मोनू और सूरज बाथम के परिवार के बीच आपस में मारपीट के बाद सूरज हुआ था और उसके परिवार के आधा दर्जन से अधिक लोगों द्वारा लाठी डंडों से मोनू और उसके परिवार के लोगों पर हमला करते हुए देसी तमंचे से फायर भी किया फायरिंग की इस घटना में मोनू के दो परिजन गोली लगने से और एक मारपीट से घायल हुए हैं घायलों को तत्काल ग्वालियर के जायारोग्य चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है और पुलिस ने सूरज बाथम सहित परिवार की आधा दर्जन लोगों पर हत्या के प्रयास और बलवा सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज करते हुए उनकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस द्वारा यह भी पता लगाया जा रहा है कि आरोपियों के पास हथियार कहां से आए|