थाना स्टाफ और दमकल विभाग के सहयोग से आग पर पाया गया काबू
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!जबलपुर,यश भारत
लार्डगंज थाना अंतर्गत गजानंद सोसायटी के सामने रहने वाले जायसवाल परिवार के घर में एसी के ब्लास्ट होने से आग लग गई है जिसके बाद आग पूरे घर में फैल गई है।आग की सूचना दमकल विभाग और पुलिस को दी गई जिसके बाद दमकल विभाग और थाने पुलिस की टीम द्वारा आग बुझाने का कार्य किया गया परंतु आग इतनी भीषण थी कि आग में काबू पाने का प्रयास होता रहा अंततः आग पर काबू पा लिया गया।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दवा व्यापारी विशाल जायसवाल के घर में एसी लगा हुआ था जिसमें अचानक शार्ट सर्किट हुआ ।शाट सर्किट के चलते एसी में ब्लास्ट हो गया । ब्लास्ट होने के चलते आग निकलने लगी और आग पूरे घर में फैल गई।
बड़ी घटना होने से टली
थाना पुलिस और दमकल विभाग के प्रयासों से बड़ी घटना होते रह गई। दमकल विभाग की 4 गाड़ियां , लार्डगंज थाने का पूरा स्टाफ व यादव कालोनी चौकी की पूरी टीम ने सक्रियता दिखाते हुए आधे घंटे बाद आग पर काबू पा लिया। रहवासियों का कहना है कि आग लगने के बाद क्षेत्र का दृश्य भयावह हो गया था परंतु जैसे-तैसे आग पर काबू पा लिया गया और बड़ी घटना होने से बच गयी।