कांग्रेस नेता राजा पटेरिया पर ओमती में दर्ज हुई एफआईआर: पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ गलत टिप्पणी करने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने दिया था आवेदन

जबलपुर यश भारत। कांग्रेसी नेता राजा पटेरिया के खिलाफ ओमती थाने में f.i.r. दर्ज की गई है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ गलत बयान बाजी करने के बाद भाजपा जिला अध्यक्ष जी एस ठाकुर के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने ओम मती थाने पहुंचे और थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपते हुए कांग्रेसी नेता पर अपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग रखी । शिकायत के आधार पर ओम ती पुलिस ने कांग्रेसी नेता राजा पटेरिया खिलाफ मामला दर्ज करते हुए प्रकरण जांच में लिया है।
मालूम हो की कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री राजा पटेरिया का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे कार्यकर्ताओं से यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि अगर संविधान बचाना है तो मोदी की हत्या करने के लिए तत्पर रहो। इस वीडियो को भाजपा नेता राजपाल सिंह सिसौदिया ने आज सुबह ट्वीट किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर इस तरह के बयान पर भाजपा की ओर से तीखी आलोचना की जा रही है। इसके पहले भी पटेरिया भाजपा पर तीखे हमले करते रहे हैं।