अप फुल डाउन में राहत- स्लीपर में वेटिंग 100 तो एसी कोच में 30 के पार
जबलपुर यशभारत।दीपावली और छठ के अवसर पर यूपी बिहार से आने वाली अधिकतर ट्रेनों में बेतहाशा भीड़ है। इन ट्रेनों में इतनी अधिक भीड़ है कि टॉयलेट तक जाने के लिए यात्री परेशान हैं। इसके साथ ही जिन यात्रियों का आरक्षण है उनको अपनी सीट तक पहुंचने में काफी मशक्कत करना पड़ रही है।
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक अप गाडिय़ों में वेटिंग 100 एवं एसी में 30 के पार चल रही है। ऐसी स्थिति में यात्रियों को तत्काल टिकट ही एक सहारा है।उल्लेखनीय की रेलवे द्वारा अतिरिक्त यातायात क्लियर करने के लिए रेलवे अतिरिक्त डिब्बे अनेक ट्रेनों में लगाए जाते हैं। बावजूद इसके ट्रेनों में पैर रखने तक की जगह नहीं है। अनेक यात्री खड़े-खड़े गंतव्य की यात्रा कर रहे हैं ।आरक्षित कोचों की हालत जनरल कोचों से भी ज्यादा खराब है। दीपावली-छठ के बाद उत्तर प्रदेश बिहार पटना से आने वाली पटना पुणे संघमित्रा सोमनाथ गरीब रथ महानगरी सहित सूरत गुजरात को जाने वाली सभी गाडिय़ां फुल चल रही है ।
शौचालय में बैठकर सफर कर रहे यात्री,,,
पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर रेलवे स्टेशन से गुजरकर सूरत गुजरात एवं मुंबई जाने वाली ट्रेनों में यात्री शौचालय और गेट के पायदान के पास सफर कर रहे हैं। जनरल कोच में भीड़ का आलम यह था कि लोग आपातकालीन खिड़की से अंदर जा रहे थे। छठ पर्व के दौरान महानगरों से बिहार-झारखंड की अप ट्रेनों में जबरदस्त भीड़ है। जनरल कोच, स्लीपर और वातानुकूलित कोच तक में पैर रखने की जगह नहीं है। सीटों के बीच फर्श पर यात्री सफर कर रहे हैं। मुंबई, सूरत, गुजरात, अहमदाबाद, जाने वाली ट्रेनों में सीटें नहीं है। स्पेशल ट्रेनें भी फुल हैं वहीं रेलवे सूत्रों ने बताया कि भीड़ की वजह से ट्रेनों में साफ-सफाई नहीं हो पा रही है। कोच भरे होने के चलते दस से 12 घंटे तक कोच में सफाई कर्मी प्रवेश नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में गंदगी के बीच अन्य यात्रियों को सफर करना पड़ रहा है।