SPMCHP231-2 Image
जबलपुरमध्य प्रदेश

आस्था का उत्सव: पर्व में लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

पीएचई मंत्री ने लिया संक्रांति मेले की व्यवस्थाओं का जायजा

308300ac dcb8 4eee ba28 0829db256c53

मंडल यश भारतl संक्रांति महापर्व से मेले के आयोजन के दौरान लाखों श्रद्धालुओं ने मां नर्मदा के घाट पहुंचकर आस्था की डुबकी लगाईl मकर संक्रांति पर्व की व्यवस्थाओं के संबंध में मध्यप्रदेश लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री संपतिया उइके ने महाराजपुर संगम स्थित मेला स्थल का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने निर्देशित किया कि घाटों में सुरक्षा से संबंधित सभी तैयारियां रखें। श्रद्धालुओं को गहरे पानी तक न जाने दें। उन्हों ने घाटों में बेरीकेटिंग एवं रस्सी लगाने के संबंध में भी आवश्यक निर्देश दिए। संपतिया उइके ने कहा कि नावों पर क्षमता से अधिक सवारी न बैठने दें।

नावों पर सुरक्षा जैकेट की व्यवस्था रखें। मोटरबोट से लगातार सभी घाटों में नजर रखें। उन्होंने तैराक तथा गोताखोरों के संबंध में भी आवश्यक निर्देश दिए। संपतिया उइके ने कहा कि मेला स्थल पर टेंट, लाईट, अलाव, पेयजल, चिकित्सा व्यवस्था आदि के संबंध में भी आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत निर्माण समिति के सभापति शैलेष मिश्रा, मुख्य नगरपालिका अधिकारी गजानन्द नाफड़े सहित संबंधित उपस्थित रहे।

WhatsApp Icon Join Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
SPMCHP231-2 Image