नहीं मान रहे किसान, फिर से लगाई नरवाई में आग

जेएनकेविवि के पास खेत में भड़की फिर से आग
जबलपुर,यशभारत। एक तरफ जिला प्रशासन द्वारा जिले के किसानों से कई बार अपील की जा चुकी है कि वे खेत की नरवाई न जलाएं लेकिन जिले के किसान मानने तैयार नहीं है और वे अपनी मनमानी पर उतारू हैं। आलम ये है कि अभी भी खेतों की नरवाई जलाईं जा रहीं हैं। गुरूवार सुबह करीब 11 बजे किसानों द्वारा जवाहर लाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय के पास स्थित खेत की नरवाई में किसानों द्वारा आग लगा दी गई। ये करीब 7 एकड़ जमीन पर फैल गई थी। आग की ऊंची-ऊंची लपटों को देखकर स्थानीय लोगों द्वारा फायर अमले को सूचना दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के चार वाहनों की मदद से अमले द्वारा आग पर काबू पाया गया। इस संबंध में फायर अधीक्षक कुशाग्र ठाकुर ने बताया कि नरवाई में आग लगाई गई है जिस पर काबू पा लिया गया है। विदित हो कि कुछ माह पहले भी जेएनकेविवि के पास स्थित खेत की नरवाई में आग लगाई गई थी जो कि जेएनकेविवि के पास खड़े ट्रक तक जा पहुंची थी।
०००००००००००