खाद नहीं मिलने से आक्रोशित किसानों ने किया चक्का जाम, वाहन चालक हुए परेशान
खंडवा। यूरिया और खाद नहीं मिलने से आक्रोशित किसानों ने सोमवार को इंदौर रोड पर चक्का जाम कर दिया। किसान यहां जिला विपणन कार्यालय में यूरिया और खाद लेने के लिए आए थे। इस दौरान उन्हें खाद देने से इनकार कर दिया गया।
किसानों का कहना है कि अधिकारी खाद का स्टॉक खत्म होने की बात कह रहे हैं। जबकि गोदाम में खाद भरपूर मात्रा में है। किसानों ने कहा कि हम चार दिनों से यूरिया खाद के लिए भटक रहे हैं लेकिन खाद नहीं दिया जा रहा है। करीब एक घंटे तक किसान रोड पर बैठकर हंगामा करते रहे। इस दौरान रोड पर दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई। बड़े वाहनों के साथ ही दो पहिया वाहन चालकों को भी परेशानी होती रही।
मौके पर पहुंचे अधिकारी
चक्काजाम की सूचना मिलने पर मौके पर पदमनगर थाना प्रभारी अशोक सिंह पहुंचे। उन्होंने किसानों की बात अधिकारियों से करने का आश्वासन दिया। इसके बाद किसान चक्काजाम समाप्त करके पुलिस के साथ विपणन संघ कार्यालय पहुंचे। यहां अधिकारी चर्चा के बाद खाद देने पर राजी हो गए। मौके पर अपर कलेक्टर काशीराम बड़ोले भी पहुंचे। उन्होंने किसानों को व्यवस्थित रूप से खाद दिलाने का आश्वासन दिया।