देश
बीजेपी में अब राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए चुनाव नहीं होंगे जरूरी, राष्ट्रीय अधिवेशन में पास हुआ प्रस्ताव

नई दिल्ली, यशभारत। बीजेपी के दिल्ली में चल रहे राष्ट्रीय अधिवेशन में राष्ट्रीय अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर प्रस्ताव पास हुआ है। इसके मुताबिक पद खाली होने पर पार्लियामेंट्री बोर्ड अध्यक्ष की नियुक्ति कर सकेगा। इस प्रस्ताव के पास होने के बाद बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल जून 2024 तक बढ़ाने पर भी मुहर लग चुकी है। जेपी नड्डा जून 2019 में पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष बने थे। इसके बाद 20 जनवरी 2020 को पूर्णकालिक अध्यक्ष बनाए गए।
बीजेपी में कभी नहीं हुआ अध्यक्ष पद के लिए चुनाव
बता दें कि बीजेपी के इतिहास पर नजर डाली जाए तो आज तक अध्यक्ष पद के लिए चुनाव की नौबत नहीं आई है। इसी को बीजेपी आंतरिक लोकतंत्र का नाम देती है। अब तक किसी एक नाम पर आम सहमति बनती आई है। इसे बहुमत का फैसला भी कहा जाता है।