2000 करोड़ की 3300 किलोग्राम ड्रग्स बरामद, नशे की सबसे बड़ी खेप जब्त

कच्छ, एजेंसी। गुजरात के कच्छ जिले से ड्रग्स की बड़ी खेप बरामद की गई है। इस ड्रग्स की मात्रा 3300 किलो है। यह देश में अब तक की सबसे बड़ी ड्रग्स बरामदगी है, जिसकी कीमत 2000 करोड़ रुपये से ज्यादा है। यह ड्रग्स नौसेना, एनसीबी और गुजरात एटीएस ने संयुक्त ऑपरेशन के दौरान पकड़ी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, नौसेना और गुजरात पुलिस ने संयुक्त अभियान में 3,132 किलोग्राम ड्रग्स की विशाल खेप जब्त की है।
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि भारतीय नौसेना और एनसीबी ने एक संयुक्त अभियान में गुजरात तट पर एक जहाज के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से 3,300 किलोग्राम ड्रग्स जब्त किया। हाल के दिनों में जब्त किए गए मादक पदार्थों की सबसे बड़ी मात्रा है। उन्होंने बताया कि जब्त की गई दवाओं में 3,089 किलोग्राम चरस, 158 किलोग्राम मेथमफेटामाइन और 25 किलोग्राम मॉर्फिन शामिल हैं।
ईरान से आ रहा था जहाज
भारतीय नौसेना से मिली जानकारी के मुताबिक, ईरान से एक जहाज पर ड्रग्स ले जाने की सूचना मिलने के बाद ऑपरेशन को अंजाम दिया गया। दो दिन तक समुद्र में रहने के बाद भारतीय नौसेना ने भारतीय समुद्री सीमा में घुसी जहाज को रोक लिया। जब नाव की जांच गई तो उसमें से करोड़ों रुपये का ड्रग्स मिला। नाव में सवार पांच क्रू मेम्बर्स को हिरासत में ले लिया गया। पकड़ी गई जहाज, ड्रग्स और 5 संदिग्धों को गुजरात के पोरबंदर ले जाया गया है।