जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

चुनावी चकल्लस:- भैया नहीं आते थे तो भाईसाब आप ही आ जाते

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

 

3 2 1
नर्मदा के तट पर स्थित एक विधानसभा के नेता जी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में नेताजी कह रहे हैं मुझे मौका दीजिए क्योंकि आपके भैया तो क्षेत्र में आते नहीं है, नेताजी के इस जवाब पर जनता के बीच दूर खड़े एक व्यक्ति ने कह दिया कि भैया नहीं आते थे तो आप ही आ जाते, आपकी जिम्मेदारी भी थी आने की, युवक के तू-तड़ाक वाला जवाब सुनकर नेता जी कुछ नहीं बोले और मुंह लटकाए आगे बढ़ गए। भाईसाब वाले नेताजी सोच ही रहे थे कि आगे चलकर एक और वाक्या हो गया जिसे कार्यकर्ताओं ने देखा तो वह प्रचार-प्रसार करने अपने पैर पीछे करने लगे। दरअसल नेता जी को देखकर कुछ महिलाओं ने अपने घर के दरवाजे बंद कर लिए, कार्यकर्ता हैरत में पड़ गए और सभी सोचने लगे कि जिस नेता के साथ वह घर-घर जाकर प्रचार कर रहे हैं क्या वास्तव उसकी छवि ऐसी है, यह देखकर नेताजी को भी आश्चर्य हुआ परंतु कुछ देर बाद वह समझ गए कि इस क्षेत्र में दाल नहीं गलने वाली इसलिए चलना ही मुनासिब है। विधानसभा के एक क्षेत्र में जब नेताजी का प्रचार का रथ पहुंचा तो वहां खड़े एक व्यक्ति ने जब बैनर लिखा एक शब्द देखा तो बाल खींचने लगा, क्योंकि उसने वह शब्द कभी न पढ़ा और न सुना, उसने शब्द की परिभाषा जानने के लिए प्रचार रथ के चालक से भी पूछा परंतु चालक तो चालक उसका कहना था वाहन चलाने के पैसे मिल रहे हैं न कि शब्द की परिभाषा बताने के और सबसे बड़ी बात जो शब्द रथ में लिखा है उसके बारे में दूर तक पता नहीं है।

Related Articles

Back to top button