जिला पंचायत अध्यक्ष की सीएम से मुलाकात: कुंडम आदिवासी इलाका पेसा एक्ट शामिल करवा देते तो अच्छा होता

जबलपुर, यशभारत। जिला पंचायत अध्यक्ष संतोष बरकड़े ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के शहर आगमन पर मुलाकात की। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष ने एक ज्ञापन सौंपा जिसमें कुंडम आदिवासी विकासखंड को पेसा एक्ट में शामिल करवाने का अनुरोध किया। जिला पंचायत अध्यक्ष ने सीएम से कहा कि कुंडम में 80 प्रतिशत आबादी आदिवासियों की है सारी योजनाएं भी आदिवासी विभाग की संचालित हो रही है। अध्यक्ष ने सीएम से मांग रखी कि कुंडम को पेसा एक्ट में शामिल कर लिया जाएगा तो आदिवासियों के हितों की रक्षा होगा और उन्हें न्याय मिलेगा।
इधर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आज दोपहर डुमना विमानतल पहुँचने पर आत्मीय स्वागत किया गया । मुख्यमंत्री दोपहर लगभग 2.25 बजे नागपुर से विमान द्वारा डुमना पहुँचे थे । श्री चौहान का डुमना विमानतल पर स्वागत उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव, मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष डॉ जीतेन्द्र जामदार, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री संतोष बरकड़े, विधायक श्री अजय विश्नोई, श्री अशोक रोहाणी एवं श्री सुशील तिवारी इंदु, नगर निगम के अध्यक्ष रिकुंज विज, नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष कमलेश अग्रवाल, पूर्व महापौर श्री प्रभात साहू, श्री आशीष दुबे, श्री अखिलेश जैन, श्री जी एस ठाकुर एवं श्री जय सचदेव आदि ने किया । इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एवं आई जी उमेश जोगा, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा, जिला पंचायत की सीईओ डॉ सलोनी सिडाना, नगर निगम आयुक्त आशीष वशिष्ठ, अपर कलेक्टर सुश्री विमलेश सिंह आदि मौजूद थे । मुख्यमंत्री श्री चौहान ने डुमना विमान तल पर कुछ देर रुकने के बाद उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव के साथ हेलीकॉप्टर द्वारा डिंडौरी जिले के शहपुरा के लिये प्रस्थान किया ।