परीक्षा को लेकर सख्त हुई जिला पंचायत सीईओः अच्छा परिणाम लाने शिक्षक करें मेहनत

जबलपुर, यशभारत। विकासखंडवार जारी शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जयति सिंह ने आज विकासखंड नगर एक एवं नगर दो के सभी जनशिक्षक बीएसी,बीआरसी को परीक्षा के अंतिम समय आगामी दिवसों में सभी शालाओं में विद्यार्थियों के स्तर के अनुसार अकादमिक उन्नयन हेतु अतिरिक्त कक्षाओं का संचालन अनिवार्य रूप से कराये जाने अधिक से अधिक अभ्यास पेपर हल कराये जाने निर्देशित किया. मॉनिटरिंग कर्ताओं को भी स्कूलों के सतत निरीक्षण कर शिक्षकों द्वारा किए जा रहे प्रयास ,पाठ्यक्रम की स्थिति, अतिरिक्त कक्षाओं अभ्यास पेपर हल कराये जाने की निरीक्षण रिपोर्ट को प्रति दिवस गूगल फॉर्म के माध्यम से अपलोड करने आदेशित किया.वर्तमान में परीक्षा के अंतिम समय सभी स्कूल परीक्षा परिणाम में सुधार लाने हेतु कार्य योजना बनाकर कार्य करें. शिक्षक पूरे समय विद्यालयों उपस्थित रहे शतप्रतिशत विद्यार्थियों की उपस्थिति सुनिश्चित की जावे एवं विद्यालयवार कार्ययोजना अनुसार अध्यापन कराया जावे. सभी शिक्षक शेष रह गया पाठ्यक्रम अतिशीघ्र पूर्ण करें सभी स्कूलों में अतिरिक्त कक्षाओं, कालखंडो का आयोजन किया जावे. आगामी दिवसो में शालावार जनशिक्षा केंद्रवार ब्लॉकवार सतत समीक्षा की जावेगी.बैठक में डीपीसी योगेश शर्मा सहित समस्त एपीसी बीआरसी , बीएसी ,जनशिक्षक उपस्थित रहे .