भोपाल
पुलिस के हत्थे चढ़ा जिला बदर बदमाश

पुलिस के हत्थे चढ़ा जिला बदर बदमाश
-आरोपी के खिलाफ केस दर्ज
भोपाल, यशभारत। निशातपुरा पुलिस ने कल देर रात जिला बदर बदमाश को इलाके में घूमते हुए धरदबोचा। पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ जिला बदर के उल्लंघन का मामला दर्ज किया है।
पुलिस के मुताबिक राजवंश कॉलोनी में रहने वाले कपिल मीणा के खिलाफ पूर्व में करीब दस आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। इसलिए पुलिस प्रशासन ने कुछ समय पहले ही उसे भोपाल और आसपास के जिलों की सीमाओं से जिला बदर किया था। बीती रात मुखबिर से सूचना मिली कि जिला बदर कपिल मीणा अपने घर जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी कर उसे धरदबोच लिया। पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि वह जिला बदर के आदेश होने के बाद से ही अपने घर में छिपकर रह रहा था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।







