जबलपुर
एकता चौक में धांय धांय….. कैफ़े में आर्डर लेट होने की बात पर हुए दो राउंड फायर, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद
जबलपुर यश भारत।विजयनगर थाना अंतर्गत एकता चौक स्थित चार युवकों द्वारा फायरिंग की बात सामने आ रही है। एकता चौक स्थित कमर्शियल बिल्डिंग में मेडिकल स्टोर एवं चाय कैफे मौजूद हैं जहां पर नौजवान युवकों का आना जाना लगा रहता है इसी कड़ी में कुछ युवक कैफे के अंदर घुसे। आर्डर देने के बाद जब आर्डर लेट हो गया तो युवकों द्वारा कैफे में पहले मार-पीट की गई और इसके बाद चारों ने कैफेपर दो राउंड फायर कर दिए और गल्ले से भी पैसा लूट लिया। कैफे मालिक द्वारा पुलिस को घटना की सूचना दी गई और मौकाए वारदात पर पुलिस द्वारा जांच प्रारंभ कर दी गई है । वहीं दूसरी तरफ मामले की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है