मैहर शारदा मंदिर में युवक ने की खुद की बलि देने की कोशिश, गला काटा

सतना, यशभारत। मैहर के शारदा माता मंदिर में सोमवार रात उस समस सनसनी फैल गई जब एक युवक ने अपना गला काटकर बलि देने की कोशिश की। वहां मौजूद लोग उसे सिविल अस्पताल ले गए। युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। उसका कहना है कि माता ने मेरा भाई ले लिया, इसलिए मैं भी अपनी बलि दे रहा था। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के ग्राम गाड़ा थाना कोरांव का रहने वाला लल्ला राम दाहिया (37) दर्शन के लिए मैहर आया था। मंदिर परिसर में हवन कुंड के पास उसने चाकू निकाला और गला काट लिया।
गला काटते ही मची भगदड़
वहां मौजूद श्रद्धालु तुरंत लल्ला राम की तरफ भागे। उसके गले पर गहरा घाव हो गया था, काफी खून बह रहा था। लोगों ने गमछे और तौलिए से खून रोकने की कोशिश की। पैरा मेडिकल स्टाफ वहां पहुंचा और प्राथमिक इलाज किया। इसकी सूचना मंदिर के कर्मचारियों और पुलिसकर्मियों को दी गई। मैहर एसडीएम सुरेश जाधव, राजीव पाठक भी वहां पहुंच गए। युवक को सिविल अस्पताल भेजा गया।लल्ला राम के गले में गहरा घाव हो गया, काफी खून बह गया था।
बोला- मैं सिर्फ अपनी बलि दे रहा था
युवक ने अपना नाम – पता खुद बताया, उसने बताया कि वह प्रयागराज का रहने वाला है। लल्ला राम ने कहा, माता ने मेरे भाई को अपने अंदर में ले लिया (अपने पास बुला लिया), मेरे सामने मेरा भाई चला गया, इसलिए मैं भी मां को अपनी गर्दन काट कर बलि चढ़ा रहा था। लोगों ने उसे समझाया कि भाई नहीं है तो उसे अपने माता – पिता की सेवा करनी चाहिए। इस पर कहने लगा- मैं सिर्फ बलि देना चाहता है।