महाकुंभ से लौट रहे थे श्रद्धालु, तभी हुआ कुछ ऐसा कि चल गई 4 लोगों का जान

आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। सभी लोग महाकुंभ से स्नान करके वापस लौट रह थे। इसी दौरान उनकी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई और ट्रक से भिड़ गई। मौके पर चीख पुकार मच गई। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
यह पूरी घटना फतेहाबाद क्षेत्र के एक्सप्रेसवे 31 किमी पर हुई। महाकुंभ से लौट रही एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराई गई और दूसरी लाइन में जाकर ट्रक से भिड़ गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर चार लोगों की तड़प-तड़प कर मौत हो गई। आस-पास मौजूद लोगों ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही हम मौके पर पहुंचे और शवों को कब्जे में लिया। मृतकों की शिनाख्त की जा रही है। एक बार उनकी पहचान हो जाए। उसके बाद परिजनों को बुलाकर आगे की कार्रवाई की जाएगी। हादसे में पति-पत्नी समेत दो बच्चों की दर्दनाक मौत हुई है। हादसा इतना खतरनाक था कि कार के परखच्चे उड़ गए।