मां भगवती की भक्ति में लीन श्रद्धालु, गूंज रहे जयकारे

मां भगवती की भक्ति में लीन श्रद्धालु, गूंज रहे जयकारे
– अशोका गार्डन में 80 फीट की महारानी व अन्ना नगर में काली देवी के दर्शन करने उमड़े लोग
भोपाल यशभारत। नौ दिवसीय शारदीय नवरात्र महोत्सव की शुरुआत के साथ ही शहर में भक्ति और उत्साह का माहौल बन गया है। मंदिरों, पंडालों और समितियों द्वारा भव्य सजावट की जा रही है। सुबह से देर रात तक श्रद्धालु माता रानी के दर्शन करने पहुँच रहे हैं। जगह-जगह माता के जयकारे गूंज रहे हैं और भक्ति गीत वातावरण को आध्यात्मिक बना रहे हैं।
अशोका गार्डन में 80 फीट की महारानी की स्थापना
अशोका गार्डन में नवदुर्गा उत्सव समिति ने इस बार 80 फीट ऊँची माता महारानी की प्रतिमा स्थापित कर श्रद्धालुओं को आकर्षित किया है। विशाल प्रतिमा और सजावट को देखने शहरभर से लोग आ रहे हैं। पंडाल में रोजाना विशेष पूजन, भजन संध्या और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है। समिति का कहना है कि प्रतिमा की भव्यता के साथ-साथ सुरक्षा और स्वच्छता पर भी खास ध्यान दिया गया है।
अन्ना नगर में जय मां कंकाली समिति की काली देवी प्रतिमा
अन्ना नगर में जय मां कंकाली समिति ने इस बार भी काली देवी की प्रतिमा स्थापित की है। यह आयोजन पिछले 14 वर्षों से लगातार किया जा रहा है। यहां श्रद्धालु रोजाना सुबह-शाम आरती और विशेष अनुष्ठान में भाग ले रहे हैं। समिति ने बताया कि नवरात्र के दौरान गरीबों को प्रसाद और भंडारे की व्यवस्था भी की जा रही है।
.jpeg)
बिट्टन मार्केट में भगवान जगन्नाथ मंदिर का आकर्षक स्वरूप
बिट्टन मार्केट स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर को भी नवरात्र को ध्यान में रखकर विशेष रूप से सजाया गया है। मंदिर के गर्भगृह से लेकर प्रवेशद्वार तक रंगीन लाइटिंग, पुष्प सज्जा और झाँकियों ने श्रद्धालुओं को मोहित कर दिया है। यहाँ भी हर दिन दुर्गा सप्तशती पाठ, सांध्य आरती और सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ हो रही हैं।
.jpeg)
शहरभर में उत्सवी माहौल, बढ़ी रौनक
पूरे भोपाल में नवरात्र को लेकर रौनक बढ़ गई है। बाज़ारों में देवी पूजा से जुड़ी सामग्री, माता की चुनरी, नारियल, कलश और सजावटी सामान की खरीददारी हो रही है। मिठाई और प्रसाद के स्टॉलों पर भी भीड़ देखी जा रही है। श्रद्धालु नए वस्त्र पहनकर परिवार के साथ पंडालों और मंदिरों में दर्शन के लिए आ रहे हैं।
.jpeg)
सुरक्षा और व्यवस्था पर भी प्रशासन की नजर
नवरात्र के दौरान भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने विशेष सुरक्षा इंतज़ाम किए हैं। यातायात को सुचारू रखने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने भी चिकित्सा दल की तैनाती की है ताकि किसी आपात स्थिति में मदद की जा सके। समितियाँ भी स्वच्छता, अग्निशमन और पार्किंग की व्यवस्था में सहयोग कर रही हैं।
भक्ति और सांस्कृतिक रंगत का संगम
शहर के विभिन्न हिस्सों में गरबा, डांडिया और भजन संध्या जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। महिला-पुरुष और बच्चे उत्साह के साथ पारंपरिक वेशभूषा में शामिल होकर सांस्कृतिक कार्यक्रमों को जीवंत बना रहे हैं।







