नवरात्र पर ऑपरेशन सिंदूर की झलक देखने उमड़े श्रद्धालु

नवरात्र पर ऑपरेशन सिंदूर की झलक देखने उमड़े श्रद्धालु
– कोलार में सजी मां भगवती की भव्य प्रतिमाएं
भोपाल यशभारत। शारदीय नवरात्र के पावन अवसर पर राजधानी भोपाल के कोलार क्षेत्र में धार्मिक उत्साह चरम पर है। मां भगवती की भव्य प्रतिमाएं और आकर्षक झांकियां श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं। श्रद्धालु भारी संख्या में इन झांकियों को देखने और माता के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। इस बार नवरात्र में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की झलक भी झांकियों में देखने को मिल रही है, जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है।
कोलार में सजी मां भगवती की भव्य प्रतिमाएं
कोलार के विभिन्न पंडालों में मां भगवती की प्रतिमाएं आकर्षक सजावट के साथ विराजी हैं। इन प्रतिमाओं को विशेष रंगों और कलात्मक साज-सज्जा से अलंकृत किया गया है। पंडालों में धार्मिक वातावरण, भक्ति संगीत और मंत्रोच्चारण से क्षेत्र गूंज रहा है। स्थानीय समितियों ने माता की झांकियों को ऐतिहासिक और सांस्कृतिक थीम के साथ तैयार किया है, जिससे श्रद्धालु धार्मिक ही नहीं, सांस्कृतिक अनुभव भी कर रहे हैं।
गरबा और सांस्कृतिक आयोजन आकर्षण का केंद्र
नवरात्र में गरबा और डांडिया कार्यक्रमों की विशेष धूम है। कोलार क्षेत्र के विभिन्न पंडालों और सामुदायिक भवनों में गरबा नृत्य का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें युवाओं और महिलाओं की खास भागीदारी है। पारंपरिक परिधानों में सजे श्रद्धालु मां दुर्गा की आराधना करते हुए गरबा करते दिखाई दे रहे हैं। रात होते ही इन आयोजनों की रौनक और बढ़ जाती है, जिससे पूरा वातावरण उल्लासमय हो जाता है।
श्रद्धालुओं की भीड़ से बढ़ा उत्साह
मां के दर्शन और झांकियों को देखने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पंडालों में पहुंच रहे हैं। दिनभर चलने वाले इन आयोजनों में शाम को भीड़ और अधिक बढ़ जाती है। स्थानीय लोग, महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग सभी इस धार्मिक पर्व में अपनी आस्था व्यक्त करने के लिए शामिल हो रहे हैं। झांकियों में प्रदर्शित ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की थीम लोगों को विशेष रूप से आकर्षित कर रही है।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए हैं। कोलार और आसपास के क्षेत्रों में पुलिस बल तैनात किया गया है। महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए महिला पुलिसकर्मियों की भी ड्यूटी लगाई गई है। साथ ही भीड़भाड़ वाले पंडालों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। पुलिस अधिकारी लगातार गश्त कर सुरक्षा की निगरानी कर रहे हैं, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना से बचा जा सके।
भक्ति और उत्साह का संगम
नवरात्र के इस अवसर पर कोलार क्षेत्र भक्ति और उत्साह के रंग में रंगा नजर आ रहा है। मां दुर्गा के जयकारों से गूंजते पंडाल और श्रद्धालुओं की भीड़ इस बात की गवाही दे रही है कि नवरात्र का पर्व केवल धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि समाज को एकजुट करने वाला उत्सव भी है।







