सेंट जोसेफ और सेंट ग्रेवेयल स्कूल में प्रदर्शन: चेन-ताला लेकर पहुंचे पैरंट्स- नियमों की अनदेखी का लगाया आरोप
जबलपुर पैरंट्स असोसिएशन ऑफ़ मध्य प्रदेश द्वारा सोमवार को दो निजी स्कूल सेंट जोसेफ और सेंट ग्रेवियल में प्रदर्शन किया और फीस वृद्धि को लेकर अपनी आपत्ति दर्ज कराई इस दौरान बड़ी संख्या में अभीभावाक गण मौजूद रहे जिनका आरोप था कि स्कूल प्रबंधन नियमों का उल्लंघन करते हुए फीस बढ़ा रहा है जिसके चलते उनके ऊपर लगातार आर्थिक बोझ पढ़ता जा रहा है वहीं प्रशासन द्वारा दो माह से निजी स्कूलों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है उसके बाद भी कुछ स्कूल अपनी मनमानी से बाज नहीं आ रहे हैं
इस पूरे मामले में स्कूल प्रबंधन का कहना है कि वह जो भी काम वे कर रहे हैं वह नियमों के दायरे में कर रहे हैं और उससे संबंधित सभी दस्तावेज संबंधित विभागों के पास और पोर्टल पर दिए गए हैं इसके अलावा अगर कोई अभिभावक जानकारी लेना चाहता है तो वे नियम अनुसार शांतिपूर्वक तरीके से उन्हें सारी जानकारी देने तैयार है।
पिछले दो माह से कलेक्टर दीपक सक्सेना की अगुवाई में जिले में निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ कार्यवाही चल रही है और अब कुछ और स्कूलों पर शख्ती की बात सामने आ रही है जिसको लेकर एक ओर जहां स्कूल प्रबंधन सब कुछ सही होने की बात कह रहा है वही अभिभावक कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर अड़े हुए हैं।