कटंगी निदान वॉटरफॉल में बहे युवक का शव मिला:कटनी जिले से पिकनिक मनाने दोस्तो के साथ आया था युवक
जबलपुर। कटंगी थाना अंतर्गत निदान वाटरफॉल में दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने पहुंचा युवक डूब गया और तेज बहाव में बह गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौक पर पहुंच गई और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया लेकिन उसका सुराग नहीं लगा। अंधेरा होने की वजह से रेस्क्यू बंद कर दिया गया आज पुन: उसकी तलाश के लिए सुबह होते ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हुआ। तलाश के दौरान कटनी निवासी युवक का सव पास ही पत्थर में फंसा मिला
टीआई पूजा उपाध्याय ने बताया कि कटनी निवासी 18 वर्षीय गोपी ठाकुर पिता भरत सिंह ठाकुर अपने 12 दोस्तोंं के साथ निदान वाटरफॉल कटंगी घूमने आया था। रविवार दोपहर सभी दोस्त मस्ती कर रहे थे। दोपहर तीन बजे नहाते समय गोपी गहरे पानी में डूब गया और तेज बहाव में बह गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। युवक की तलाश देर शाम तक चली लेकिन उसका पता नहीं चल सका। आज पुन: युवक की तलाश के लिए रेस्क्यू हुआ। जानकारी के मुताबिक मृतक दो बहनों के बीच में इकलौता भाई था सव मिलने के बाद मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है