पिता के सामने बेटियों से छेड़छाड़ : बहनों को बचाने आए भाई को चाकू से गोदा
पुलिस ने किया मामला दर्ज , दो आरोपी गिरफ्तार

ग्वालियर । आपागंज इलाके में चार युवकों ने पिता के सामने ही उनकी बेटियों के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी, जब पिता ने टोका तो दुकान से खींचकर उनकी मारपीट शुरू कर दी। बाद में पूरे परिवार से मारपीट कर, बचाने आए भाई पर भी चाकू से हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया पुलिस ने मामला दर्ज कर दो आरोपियों के हिरासत में दिया है।
जानकारी अनुसार घटना के दौरान पिता को बचाने के लिए जब बेटियां आईं तो युवकों ने उनके साथ भी मारपीट की और जब इनका भाई आया तो उसे चाकू से गोद डाला। उसके गर्दन से लेकर कान तक चाकू लगा है, जिसके चलते उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।पुलिस ने इस मामले में एफआइआर दर्ज कर दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है, इनसे पूछताछ चल रही है।
जनकगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत आपागंज में पंचमुखी हनुमान मंदिर का इलाका है। बालकिशन यादव रात करीब आठ बजे अपनी बेटियों के साथ दुकान पर बैठे हुए थे।इस दौरान वही रहने वाला सलमान खान, समीर खान, मुबारिक खान और इमरान खान आ गए। इन लोगों ने बालकिशन की बेटियों पर फब्तियां कसना शुरू कर दी, छेड़छाड़ करने लगे। जब बालकिशन ने टोका तो उन्हें दुकान से खींच लिया और मारपीट करने लगे।उन्हें सड़क पर पटक दिया, घसीट-घसीटकर पीटा। बेटियां रोते हुए उन्हें बचाने के लिए दौड़ी तो इन्हें भी सड़क पर लात-घूंसों से पीटा। बालकिशन का बेटा सौरभ घर के अंदर था। वह दौड़कर जब पिता-बहनों को बचाने का प्रयास करने लगा तो चारों युवकों ने उसके साथ मारपीट की।सड़क पर पटककर चाकू से वार किया। चाकू उसके गले से होता हुआ गाल और कान के नीचे तक पहुंच गया। बाद में आरोपी भाग गए। सौरभ को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस घटना की सूचना पर जनकगंज पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया। अभी इनसे पूछताछ चल रही है।