आधा दर्जन सटोरियों के साथ सट्टे के सरगना के अड्डे पर क्राइम का छापा ,15 दिन पूर्व ही सीएसपी की टीम ने मारा था छापा
जबलपुर,,यश भारत। शहर के बीचों-बीच लार्डगंज थाने के पास नारियल मंडी में सालों से सट्टे का अवैध कारोबार संचालित करने वाले मट्टू केशरवानी के अड्डे पर क्राइम ब्रांच की टीम ने छापेमार कार्यवाही की है। बताया जा रहा है कि कार्यवाही में क्राइम ब्रांच द्वारा मट्टू केशरवानी के साथ ही आधादर्जन से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं मौके से 50 हजार रूपसे से अधिक नगद एवं लाखों रुपये का सट्टे का हिसाब-किताब भी बरामद किया है। हैरानी की बात तो यह है कि लार्डगंज थाने से कुछ ही दूरी पर मट्टू केशरवानी के द्वारा सट्टे का कारोबार संचलित किया जा रहा है। लेकिन आज तक कुख्यात सटोरिये मट्टू केशरवानी पर कोई बड़ी कार्यवाही पुलिस द्वारा नहीं की गई है। कुछ दिन पूर्व ही सीएसपी की टीम ने कार्यवाही की थी परंतु मट्टू ने फिर से ज़िंदा वली का खेल शुरू कर दिया। थाने द्वारा भीछुट पुट कार्यवाही के बाद मट्टू फिर से अपना काम शुरु कर देता है। जानकारी हो कि मट्टू केशरवानी के विरुद्ध लार्डगंज में 32 अपराध सट्टा, जुआ, मारपीट औ थाना कोतवाली में 5 अपराध सट्टा एवं आबकारी एक्ट कुल कुल 37 अपराध दर्ज है।
ये हुए गिरफ्तार-क्राइम ब्रांच एवं लार्डगंज पुलिस ने शुक्रवार को सूचना पर कार्यवाही करते हुए नारियल गली से मट्टू केशरवानी उर्फ ओमप्रकाश के साथ ही अन्य 8 सटोरिये नीलेश केशरवानी उम्र 32 वर्ष निवासी जगदीश मंदिर गढ़ाफाटक, विवेक पटैल उम्र 24 वर्ष निवासी पिपरिया खिरिया थाना पनागर, लवकुश गोटिया उम्र 40 वर्ष निवासी सहजपुर थाना भेड़ाघाट, हर्ष केशरवानी पिता मट्टू केशरवानी उम्र 19 वर्ष निवासी नरियल वाली गली, बलराम सोनी उम्र 39 वर्ष निवासी शंकर नगर, विजय तिवारी उम्र 50 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती सुहागी, श्याम लहरे उम्र 58 वर्ष निवासी कृष्णा नगर, अभिनय शर्मा उम्र 20 वर्ष निवासी महाराजपुर को गिरफ्तार किया है।