CRIME NEWS JABALPUR, हमलावरों ने छुपकर आकाश को घोंपे चाकू : पुलिस ने युवक और किशोर को अभिरक्षा में लिया, क्षेत्र में हड़कंप

जबलपुर, यशभारत। अधारताल थाना अंतर्गत जय प्रकाश नगर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब चली आ रही पुरानी रंजिश का बदला लेने आरोपियों ने एक युवक को लाठियां मारने की धमकियां दी। जिसके बाद पीडि़त परिवार थाने जा रहा था, उसी वक्त हमलावरों ने छुपकर आकाश के पैरों में चाकुओं से 5 वार कर लहूलुहान कर दिया और फरार हो गए। जिसके बाद पीडि़त को आनन फानन में अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुलिस ने एक आरोपी और उसके साथी किशोर को अभिरक्षा में ले लिया है। जिससे पूछताछ जारी है।
पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि अमखेरा निवासी आकाश चौधरी को क्षेत्र में ही रहने वाले भग्गू चौधरी और उसके साथी पीटने की धमकियां दे रहे थे। जिसके बाद पीडि़त रिपोर्ट लिखाने जा रहा था तभी जय प्रकाश नगर में छुपकर भग्गू चौधरी, नीरज चौधरी और उसके नाबालिग साथी ने चाकू से वार कर घायल कर दिया और मौके से फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।