CRIME NEWS JABALPUR, लुट जाता रानीताल पेट्रोल पंप : बम पटककर, फायरिंग कर दहशत फैलाकर डकैती की योजना बनाते 4 शातिर बदमाशों को पुलिस ने दबोचा, एक फरार
देशी पिस्टल, कट्टा, रिवाल्वर , 7 जिंदा कारतूस, 2 तलवार, 1 रॉड, 20 देशी सुअरमार बम बरामद
जबलपुर, यशभारत। रानीताल पेट्रोल पंप में डकैती की योजना बना रहे चार शातिर आरोपियों को पुलिस ने दबोच लिया। आरोपी पेट्रोल पंप में बम पटककर , फायरिंग कर डकैती डालकर फरार होने का पूरा प्लान तैयार कर चुके थे। पकड़े गए आरोपियों से बीस देशी बम, सहित पिस्टल, रिवॉल्वर , तलवार जब्त की गई है।
सीएसपी प्रभात शुक्ला ने बताया कि सूचना मिली कि रानीताल स्टेडियम के पीछे शराब पार्टी कर राहुल उर्फ टिण्डे रैकवार अपने भाई राजेन्द्र रैकवार और साथी रुपक रैकवार गमन ठाकुर, प्रशान्त उपाध्याय और अनमोल मिश्रा निवासी बल्देव बाग के साथ देर रात 2 बजे रानीताल पेट्रोल पम्प में डकैती डालने की योजना बना रहे है, राहुल और उसके सभी साथी रानीताल पेट्रोल पम्प में डकैती डालने के लिये अपने पास पिस्टल, कट्टा, रिवाल्वर, तलवार, लोहे की रॉड और देशी बम लिये हुए हैं।
तीन टीमें की गईं गठित
पुलिस अधीक्षक तुषार कांत विद्यार्थी के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति प्रियंका शुक्ला के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली संभाग प्रभात शुक्ला के नेतृत्व में थाना प्रभारी कोतवाली अनिल गुप्ता, थाना प्रभारी लार्डगंज सुश्री प्रतीक्षा मार्को सहित तीन टीमें गठित की गयी।
योजनाबद्ध तरीके से तीन टीमों द्वारा दबिश दी गयी । रानीताल स्टेडियम में लगे हुये स्ट्रीट लाईट के उजाले में राहुल अपने भाई राजेन्द्र रैकवार, साथी रुपक रैकवार, गगन ठाकुर, प्रशान्त उपाध्याय और अनमोल मिश्रा सभी आपस में डकैती की योजना बनाते रहे थे कि वह बम पटककर पिस्टल से फ ायर कर पेट्रोल पम्प में दहशत फैलाएंगे। तीनों टीमों द्वारा योजनाबद्ध तरीके से घेराबंदी कर डकैती की योजना बनाते हुए बदमाश राहुल ,राजेन्द्र रैकवार, रुपक रैकवार प्रशान्त उपाध्याय, गगन ठाकुर को पकड़ा गया, अनमोल मिश्रा मौके से फरार है।
ये अपराध है दर्ज
पकड़े गये आरोपी राहुल उर्फ टिण्डे रैकवार के खिलाफ हत्या, आम्र्स एक्ट, मारपीट तथा राजेन्द्र रैकवार एवं गगन के मारपीट एवं आम्र्स एक्ट के अपराध दर्ज है।