जबलपुरमध्य प्रदेश
CRIME NEWS JABALPUR अधारताल से दो दिन पहले अपहृत हुआ बालक : पुलिस ने किया दस्तयाब

जबलपुर, यशभारत। अधारताल थाना अंतर्गत खजरी बायपास से एक 17 वर्षीय बालक अपहृत हो गया था। परिजन जब घर लौटे तो देखा कि बेटा शाम होने के बाद भी घर नहीं लौटा। जिसके बाद बालक के दोस्त और आसपास पूछताछ की। लेकिन कहीं भी सुराग नहीं मिला तो थकहार कर थाने पहुंचे। पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर पतासाजी कर बेटे दस्तयाब कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि दो दिन पहले परिजनों ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उनका बेटा घर से बिना बताए कहीं चला गया है, जिसका कहीं कोई सुराग नहीं मिल रहा है। जिसके बाद पुलिस ने टीम गठित कर पतासाजी हेतु रवाना की तो पता चला कि बालक शहर में ही है। जिसे दस्तयाब कर लिया गया है। जिससे पूछताछ जारी है।