CRIME NEWS JABALPUR, विवाह का दर्दनाक अंत : पति के बाद पत्नी ने लगाई फांसी : 1 वर्ष पहले हुआ था विवाह, घरेलु झड़प के बाद उठाया आत्मघाती कदम

जबलपुर, यशभारत। संजीवनी नगर अंतर्गत भूकंप कॉलोनी में एक हृदयविदारक मामला सामने आया है। जहां करीब चार दिन पहले पति ने तनाव में आकर फांसी लगा ली थी, जिसके बाद पत्नी ने आत्मघाती कदम उठाते हुए फांसी लगा ली। जिसे परिजनों ने आनन फानन में अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां इलाज के दौरान गर्दन की हड्डी टूटने की वजह से उसने भी दम तेाड़ दिया। घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति है। बताया जा रहा है कि किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ था। वहीं, पुलिस का कहना है कि पूरी जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
चौकी प्रभारी सतीश झारिया ने बताया कि 28 अप्रैल 2023 को अमन मेहरा 28 साल निवासी भूकंप कॉलोनी ने अपने घर में फांसी लगा ली थी। जिसकी मर्ग जांच की जा रही थी, वहीं, देर रात 24 वर्षीय पत्नी आरती मेहरा ने भी बेडरुम में, चुन्नी से फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया। प्रारंभिक जांच में फिलहाल मामला उलझा हुआ है। अब परिजनों के कथन लिए जा रहे है, जिसके बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।