CRIME NEWS JABALPUR, ट्रक में लोड 1 लाख 72 हजार के सरिया का गबन : चालक ने किसी और को बेंचकर लगाया चूना, एफआईआर

जबलपुर, यशभारत। थाना अधारताल अंतर्गत शिवनगर स्थित हिन्द स्पोट्र्स एण्ड इंजीनियरिंग वक्र्स ने ऑर्डर आने पर ट्रक में 1 लाख 72 हजार का सरिया लोड कर भेजा था, लेकिन चालक ने ट्रक में लोड सरिया किसी और बेंच दिया। शिकायत जांच के बाद पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर पूरा मामला जांच में लिया है।
महाकौशल एक्सप्रेस में साढ़े तीन लाख की चोरी, मथुरा से यात्रा कर जबलपुर आ रही थी महिला
जानकारी अनुसार पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी देत ेहुए बताया कि 53 वर्षीय महिला निवासी शिवनगर अधारताल ने बताया कि वह हिन्द स्पोट्र्स एण्ड इंजीनियरिंग वक्र्स के नाम से टीएमटी सरिया सीमेण्ट एवं टाईल्स का थोक तथा फु टकर व्यवसाय करती है उसके पास अंजली टे्रडर्स रांझी जबलपुर का टीएमटी सरिया का नियमित रूप से व्यापार होता है । अंजली ट्रेडर्स रांझी से आर्डर आया कि 28 क्विंटल लगभग टीएमटी सरिया भिजवाना है ।
जिसके बाद मालवाहक गाड़ी अशोक लीलेण्ड मिनी ट्रक एमपी 20 एच बी 6495 में वजन का सरिया लदवाकर मालवाहक चालक तेजसिंह ठाकुर उर्फ गोलू निवासी हनुमानताल को दुकान के एक लेवर सुशील प्रसाद को बिल के साथ सरिया छोडऩे रांझी भेजा था, परंतु ड्रायवर ने सरिया खजरी खिरिया वायपास जबलपुर में उतार दिया और दुकान के लेबर केा बीच रास्ते में उतारकर 2 घण्टे बाद मिनी ट्रक चालक तेज सिंह ने फोन कर बताया कि गाड़ी सुहागी व्हीकल मोड़ पेट्रोल पम्प के पास खड़ी है एवं गाड़ी की चाबी गाड़ी मे ही लगी है । ट्रक चालक को माल लोड कर दिया गया 1 लाख 72 हजार 383 रूपये की सरिया को विश्वासघात करते हुये टीमएटी सरिया जिसे अंजली टे्रडर्स रांझी छोडऩा था न छोड़कर किसी और को बेंच दिया गया। पुलिस ने मामला जांच में लिया है।