मौत की सेल्फी: दो दोस्त झरने में बहे : एक का शव मिला, दूसरे की तलाश जारी
सतना| मैहर जिले के अमरपाटन थाना अंतर्गत कठहा के झझौआ झरने में फ्रेंडशिप डे के दिन बड़ा हादसा हो गया है। तमाम बंदिशों के बावजूद झरने में सेल्फी लेने की कोशिश के दौरान दो युवक बह गए। इनमे से एक का शव बरामद कर लिया गया है जबकि दूसरे की तलाश जारी है।इस घटना के बाद प्रशासन पर भी गंभीर आरोप लग रहे हैं बताया जा रहा है कि पूरी व्यवस्था के बाद भी यह घटना घटित हो गई लिहाजा जिम्मेदार अधिकारियों पर भी कार्रवाई होनी चाहिएl
भारी बारिश और जल स्तर बढ़ने के मद्देनजर सुबह से ही लोगों को प्रशासन और पुलिस के लोग समझाइश दे रहे थे। वहां लोगों का आवागमन भी प्रतिबंधित कर दिया गया था। एसडीएम ने भी दोपहर में ही निरीक्षण किया था और एहतियाती निर्देश दिए थे। दोपहर के वक्त झरने में नहाने वालों की भीड़ लगी थी। उन सब को वहां से हटा कर कोटवारों की ड्यूटी भी लगाई गई थी ताकि कोई भी वहां तक न पहुंच सके। बावजूद इसके दोनों युवक झरने के पास पहुंच गए और सेल्फी लेने लगे। इसी दौरान पांव फिसला और वे पानी मे गिर गए।
दोनों युवकों की पहचान बिज्जू कुशवाहा एवं साहिल के तौर पर हुई है। दोनों सतना के कोलगवां थाना अंतर्गत नई बस्ती के रहने वाले हैं।