Creta का अब बोलबाला खत्म करने आई अब Maruti की चार्मिंग SUV, सूंदर अनोखे फीचर्स देख, ग्राहकों को आई पसंद

हमारे प्रेरणा स्रोत आशीष शुक्ला,
Creta का अब बोलबाला खत्म करने आई अब Maruti की चार्मिंग SUV, सूंदर अनोखे फीचर्स देख, ग्राहकों को आई पसंद जी हाँ अभी हाल ही में पूरे ऑटो मोबाइल पर मारुती ने अपना कहर मचा दिया है। लोगो की पसंद को देखते हुए Maruti ने अपनी Luxury SUV जिसका नाम Maruti Suzuki Fronx है, उसका CNG मॉडल पेश कर दिया है। जिसे लोगो द्वारा खूब सराहा गया है। इस कार में आपको जबरदस्त माइलेज और बेहतरीन फीचर्स देखने को मिल सकते है।
Creta का अब बोलबाला खत्म करने आई अब Maruti की चार्मिंग SUV, सूंदर अनोखे फीचर्स देख, ग्राहकों को आई पसंद

Maruti Suzuki Fronx CNG फर्राटेदार वाले फीचर्स
Maruti Suzuki Fronx CNG में आपको एक से बढ़कर एक फीचर्स शामिल किये गए है जो आपको क्रमशः 7.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, स्मार्टप्ले प्रो इंफोटेनमेंट सिस्टम, वॉयस असिस्टेंट फीचर के साथ साथ ओवर-द-एयर अपडेट, 4-स्पीकर साउंड सिस्टम और इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल विंग मिरर और स्टीयरिंग व्हील-माउंटेड कंट्रोल और हेड अप डिस्प्ले जैसे कई सारे फीचर्स देखने को मिल रहे है।

Maruti Suzuki Fronx CNG के इंजन के साथ सुपर माइलेज
आपको बता दे की Maruti Suzuki Fronx CNG में 1.2 लीटर K-सीरीज़ डुअलजेट वाला पावरफुल इंजन दिया है जिसमे डुअल वीवीटी का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही यह इंजन 76bhp की पावर और 98.5Nm का टॉर्क जेनरेट करने करता है। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स विकल्प के साथ आता है। साथ ही यह कार 28.51kg/km का जबरदस्त माइलेज प्रदान करती है।

Maruti Suzuki Fronx CNG की जानिए कीमत
Maruti Suzuki Fronx CNG को दो वैरिएंट में पेश किया है जो सिग्मा और डेल्टा है। इसकी कीमत में भी काफी बदलाव किया है। इसमें ऑटो फिट CNG किट दी जा रही है, और अब इसकी कीमत 8.42 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होकर 9.28 लाख रु एक्स-शोरूम में दी गयी है।