जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
जबलपुर में कोरोना का बैक टू बैक प्रहारः बुधवार को 8 तो गुरूवार को 10 नए पाॅजीटिव केस आए 16 से 30 जून तक तीन मौतें

जबलपुर,यशभारत। कोरोना एक बार फिर जोरदार एंट्री करने पर उतारू हैं। पिछले एक सप्ताह से देखा जा रहा है कि आधा दर्जन से अधिक नए कोरोना पाॅजीटिव मिल रहे हैं। बुधवार को 08 नए केस के बाद गुरूवार को 10 नए पाॅजीटिव आए हैं। इधर एक्टिव केसों की संख्या 46 हो गई है। हालांकि डिस्चार्ज का आंकड़ा भी थोड़ा बढ़ा हैै। आॅलओवर आंकड़ों की बात करें तो कुल एक्टिव केस 67 से ज्यादा है तो वहीं 66,हजार से ज्यादा को डिस्चार्ज किया जा चुका है।
- 16 जून: जबलपुर के कटरा बेलखेड़ा निवासी 55 साल की मुन्नी बी की जबलपुर मेडिकल कॉलेज में डेथ हुई। 12 जून को पॉजिटिव आने के बाद उन्हें एक दिन वेंटिलेटर सपोर्ट पर भी रखा गया था।
- 25 जून: पाटन इलाके के खजरी गांव निवासी 100 साल के जगदीश सिंह चंदेल की कोरोना से मौत हुई। उन्हें चार दिन आइसोलेशन और एक दिन वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था।
- 30 जून– गढ़ा महाराणा प्रताप वार्ड निवासी 89 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। बुजुर्ग मेडिकल अस्पताल में भर्ती था।