जबलपुर सहित सात जिलों में संविदा जिला कार्यक्रम प्रबंधक नियुक्त , राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन का आदेश जारी
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन का आदेश जारी

जबलपुर सहित सात जिलों में संविदा जिला कार्यक्रम प्रबंधक नियुक्त ,
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन का आदेश जारी
भोपाल, यश भारत। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, मध्यप्रदेश द्वारा शुक्रवार को संविदा जिला कार्यक्रम प्रबंधकों की नई नियुक्ति सूची जारी की गई है। जारी आदेश क्रमांक 3523/एनएचएम/एसआर/2025 के तहत सात जिलों में अधिकारियों की नियुक्ति की गई है।
जारी सूची के अनुसार चयनित अभ्यर्थियों में ओमप्रकाश लोवंशी (बुरहानपुर), आदित्य तिवारी (जबलपुर), स्मृति शुक्ला (सीधी), तुषार बडगे (नरसिंहपुर), उपेन्द्र कुशवाह (कटनी), ज्योति अंसोलिया (भिंड) और दासन पंडराम (उमरिया) शामिल हैं।
आदेश के अनुसार, इन अभ्यर्थियों की नियुक्ति संविदा मानव संसाधन मैनुअल-2025 के तहत की गई है। चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति आदेश जारी होने के 15 दिवस के भीतर संबंधित जिलों के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में पदभार ग्रहण करना होगा, अन्यथा नियुक्ति निरस्त मानी जाएगी।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा यह भी स्पष्ट किया गया है कि इन पदों पर महंगाई भत्ता, गृह भत्ता, वाहन भत्ता या चिकित्सीय भत्ता जैसी सुविधाएं देय नहीं होंगी। चयनित प्रबंधकों को केवल निर्धारित मानदेय राशि का भुगतान किया जाएगा।
आदेश में यह भी उल्लेख किया गया है कि सभी चयनित अधिकारी अपने कार्यक्षेत्र में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की सभी योजनाओं एवं कार्यक्रमों के संचालन में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करेंगे, और जिला स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता सुधारने की दिशा में कार्य करेंगे।







