नरसिंहपुर में आरक्षक ने स्टाफ नर्स को मारा चाकू: खुद भी फंदे से झूला , आरक्षक की मौत, स्टाफ नर्स की हालत नाजुक
जबलपुर ।थाना कोतवाली अंतर्गत बीती रात एक घटनाक्रम में आरक्षक ने स्टाफ नर्स पर चाकू से हमला कर दिया और फिर खुदको फाँसी लगा ली, घटना में आरक्षक की मौत हो गई तो वहीं स्टाफ नर्स जिंदगी और मौत से संघर्ष कर रही है।इस सम्बंध में कोतवाली प्रभारी गौरव चाटे ने बताया कि नरसिंहपुर जिले में पदस्थ छिंदवाड़ा निवासी आरक्षक अनिल बेलवंशी का नरसिंहपुर में पदस्थ, छिंदवाड़ा निवासी स्टाफ नर्स उषा यादव से प्रेम प्रसंग था। इनके बीच आये दिन विवाद होता रहता था, जिसके चलते उषा यादव ने अनिल बेलवंशी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला स्टेशन गंज थाना में दर्ज कराया था, मामला दर्ज होने के बाद अनिल बेलवंशी को निलंबित कर दिया गया था। दुष्कर्म का मामला दर्ज होने के बाद अनिल परेशान रहने लगा, जिससे विवाद बढ़ता चला गया। मंगलवार की रात अनिल बेलवंशी, उषा यादव के शास्त्री वार्ड स्थित निवास पहुँचा। यहाँ दोनों के बीच विवाद बढ़ गया, गुस्साए अनिल बेलवंशी ने उषा यादव पर चाकू से हमला कर दिया जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गई। उषा की इस गम्भीर अवस्था को देख अनिल बेलवंशी को लगा कि वह मृत हो गई तो उसने भी फाँसी लगा ली, जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची और आवश्यक साक्ष्य जुटाकर दोनों को तत्काल जिला अस्पताल भिजवाया, जब उषा को जिला अस्पताल लाया गया तो उसकी साँसे चलती पाई गईं, जिसका ईलाज जारी है।