शहर में बढ़ रहे अपराधों पर अंकुश की मांग को लेकर कांग्रेसियों ने घेरा एसपी कार्यालय

Screenshot 2023 08 07 13 14 43 43

पुलिस प्रशासन को जबलपुर बंद कराने की प्रदर्शनकारियों ने दी चेतावनी…

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

जबलपुर,यशभारत। जबलपुर में लगातार बढ़ रहे अपराधों के खिलाफ और इन अपराधों पर रोक की मांग को लेकर केंट कांग्रेस के साथ मिलकर बड़ी संख्या में कांग्रेसियों ने एसपी ऑफिस का घेराव करते हुए प्रदर्शन किया। इस दौरान बड़ी संख्या में पहुंचे प्रदर्शनकारियों ने भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। केंट बोर्ड पूर्व उपाध्यक्ष के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों ने एसपी टीके विद्यार्थी के नाम पर एएसपी प्रियंका शुक्ला को ज्ञापन सौंपा और मांग की कि शहर में लगातार बढ़ रहे अपराधों पर अंकुश लगाया जाए और साथ ही अपराधियों को ऐसी सजा दिलवाई जाए जिससे अपराधी किसी भी वारदात को अंजाम देने से पहले पुलिस की कार्रवाई से डरे।
केंट बोर्ड पूर्व उपाध्यक्ष अभिषेक चौकसे ने कहा कि अगर पुलिस द्वारा जल्द उनकी मांगों पर निराकरण नहीं किया गया तो आने वाले दिनों में जबलपुर पुलिस, भाजपा सरकार के पुतले दहन किए जाएंगे और जरूरत पड़ी तो अपराधों के खिलाफ जबलपुर बंद भी कराया जाएगा।
०००००००००००
००००००००००००

5/5 - (1 vote)