पुरस्कार वितरण समारोह में शामिल होकर कांग्रेस नेताओं ने किया बच्चों का उत्साहवर्धन, शहर कांग्रेस कमेटी के द्वारा आयोजित की गई थी निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता

जबलपुर यशभारत. “भारतीय संविधान और सामाजिक न्याय” विषय पर निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता का भव्य पुरस्कार वितरण समारोह रविवार को
मानस भवन में सम्पन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में हज़ारों विद्यार्थियों ने भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश विधानसभा मै नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव चंदन यादव कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ रागिनी नायक पूर्व मंत्री विधायक लखन घनघोरिया पूर्व मंत्री तरुण भनोट उपस्थित रहे।
.निबंध प्रतियोगिता के विजेता
– प्रथम स्थान: ऋषभ चौधरी, कक्षा 11वीं, गुरु गोविंद सिंह खालसा स्कूल
– द्वितीय स्थान: हंशिका शर्मा, कक्षा 10वीं, जैन कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला
– तृतीय स्थान: विधि तागड़े, कक्षा 10वीं, सेंट नॉरबर्ट गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल
विजेताओं को लैपटॉप, एंड्रॉइड मोबाइल और टैबलेट प्रदान किए गए। चित्रकला प्रतियोगिता में नकद पुरस्कार और स्मृति चिन्ह वितरित किए गये।
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने बच्चों का उत्साह बढ़ाते हुए पुरस्कार राशि को और बढ़ाने की घोषणा की और अपनी ओर से ₹1.5 लाख से अधिक की अतिरिक्त नकद राशि बच्चों को प्रदान करने का संकल्प लिया। अतिथियों का स्वागत नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सौरभ शर्मा ने किया। कार्यक्रम के अंत में नगर अध्यक्ष श्री शर्मा ने विजेता बच्चों को बधाई और शुभकामनाएं दी साथ ही उपस्थित अभिभावकों एवं आम जनों की प्रति आभार व्यक्त किया।






