कांग्रेस नेत्री सरला मिश्रा के भाई ने टीटी नगर थाने में दर्ज कराई शिकायत

कांग्रेस नेत्री सरला मिश्रा के भाई ने टीटी नगर थाने में दर्ज कराई शिकायत
भोपाल यशभारत।कांग्रेस नेत्री सरला मिश्रा के अनुराग मिश्रा ने टीटी नगर थाने में कार्रवाई की मांग को लेकर आवेदन दिया है। टीआई ने जांच के बाद मामले में कार्रवाई करने का आश्वासन मिश्रा को दिया है। नर्मदापुरम निवासी अनुराग मिश्रा ने बताया कि न्यायालय ने जो आदेश दिया है उसी के तहत कार्रवाई के लिए आवेदन दिया गया है। मिश्रा ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मिश्रा के मुताबिक उनकी बहन ने आत्महत्या नहीं की थी बल्कि हत्या हुई थी। तत्कालीन टीआई एमएम जोशी, डा सत्यपथी, डा योगीराज शर्मा, महेंद्र सिंह कल्चुरी व अन्य कर्मचारी अधिकारी शामिल हैंँ जिन्होंने मामले को बदल दिया। वर्ष २००० में पुलिस ने केस की फाइल बंद कर दी थी, व खात्मा रिपोर्ट १९ वर्ष तक कोर्ट में पेश नहीं किया। फरवरी २०२५ में हाईकोर्ट ने आदेश दिए कि खात्मा रिपोर्ट में बयान दर्ज किए जाएं व कार्रवाई की जाए। कोर्ट के आदेश के बाद भोपाल कोर्ट में सुनवाई चली और अनुराग के बयान दर्ज किए। टीटी नगर टीआई मान सिंह का कहना है कि कांग्रेस नेत्री के भाई अनुराग मिश्रा ने आवेदन दिया हैँ मामले की जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे कार्रवाई की जाएगी।